2 बदलाव जो दूसरे T20 मैच में टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए जरुर करने चाहिए

author-image
Shilpi Sharma
New Update
T20 विश्व कप का शेड्यूल आया सामने, जानिए कब-कब मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया

भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है. पहले मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया (Team India) सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली है. पहले मुकाबले में टॉस जीतकर दासुन शनाका ने भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने मेजबान के सामने 20 ओवर में 165 रन का लक्ष्य रखा था. जिसका पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 18.3 ओवर में ही सिमट गई और 38 रन से इस मुकाबले को गंवा दिया.

दूसरा मैच मंगलवार को खेला जाना है. जिस पर जीत हासिल कर भारत सीरीज को अपने नाम करना चाहेगा. ऐसे में हम इस खास रिपोर्ट में उन 2 बदलावों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो टीम इंडिया (Team India) को करना चाहिए. कौन से हैं वो 2 बदलाव, जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...

1. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

Team India

इस लिस्ट में हम सबसे पहले बात करने जा रहे हैं टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की, जो लगातार आउट ऑफ फॉर्म में चल रहे हैं. ODI सीरीज में फ्लॉप होने के बाद टी20 की शुरूआत भी उन्होंने खराब प्रदर्शन से की है. श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में जब टीम इंडिया को लंबे शॉट और ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की दरकार थी, तो वो सिर्फ 12 गेंद पर 10 बनाकर आउट हो गए.

इतना ही नहीं गेंदबाजी के दौरान भी वो कुछ खास लय में नजर नहीं आए. उन्हें इस मुकाबले में सिर्फ 1 ही सफलता हासिल हुई थी. ऐसे में उनकी जगह दूसरे मैच में मैनेजमेंट को नीतीश राणा को जगह देनी चाहिए. इस दौरे पर उन्हें आखिरी वनडे मुकाबले में डेब्यू करने का मौका दिया गया था. जिसमें वो बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे. इसके पीछे का एक कारण ये भी कह सकते हैं कि उन्हें 7वें नंबर पर इतारा गया था.

नीतीश राणा (Nitish Rana) को अब तक 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नहीं देखा गया है. लेकिन लंका के खिलाफ मिले तीसरे ODI में वो सिर्फ 2 बनाकर आउट हो गए थे. ऐसे में हार्दिक की जगह एक बार उन्हें टी20 में मौका देकर आजमाया जा सकता है. क्योंकि आईपीएल में केकेआर की ओर से उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. ये बदलाव भारतीय टीम को जरूर करना चाहिए.

2. क्रुनाल पांड्या (Krunal pandya)

publive-image

इस लिस्ट दूसरे बदलाव की बात करें तो वो टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या हो सकते हैं. इस दौरे पर उन्हें तीन मैचों की ODI सीरीज में मौका दिया गया था. पहले मैच में उन्हें बल्ले से प्रदर्शन करने का मौका नहीं मिला था. तो वहीं गेंदबाजी के दौरान 10 ओवर में 29 रन देते हुए उन्होंने सिर्फ एक सफलता हासिल की थी. दूसरे मैच में उन्होंने 54 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन की पारी खेली थी. इसके बाद बिना मैच फिनिश किए अपना विकेट खो बैठे थे.

तीसरे मुकाबले में उन्हें बेंच पर आराम करने का मौका दिया गया. इसके बाद एक बार फिर श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में उनकी वापसी कराई गई. वापसी के बाद उन्होंने पहले मैच में बल्लेबाजी करते हुए 3 गेंद में 3 रन बनाए. इसके बाद 8.00 की इकोनॉमी रेट से गेंद फेकते हुए उन्होंने सिर्फ 1 विकेट चटकाया. यानी कि उनका प्रदर्शन औसतन रहा. ऐसे में उनकी जगह दूसरे टी20 मुकाबले में राहुल चाहर को मौका दिया जा सकता है.

राहुल चाहर (Rahul Chahar) ऐसे स्पिन की लिस्ट में आते हैं, जो डेथ ओवर में बल्लेबाज पर प्रेशर बनाने के साथ ही विकेट निकालना भी अच्छी तरह से जानके हैं. इसका एक नमूना उन्होंने आखिरी वनडे में डेब्यू करते हुए पेश किया था. भले ही भारतीय टीम ये मैच हार गई थी. लेकिन राहुल चाहर ने तीन विकेट लेते हुए अपनी गेंदबाजी से दिग्गजों को भी प्रभावित किया था.

भारतीय क्रिकेट टीम नीतीश राणा राहुल चाहर क्रुणाल पांड्या भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज 2021