2 और बदलाव जो INDIAN TEAM T20 विश्व कप के लिए कर सकती थी, लेकिन नहीं किया

author-image
Sonam Gupta
New Update
2 और बदलाव जो INDIAN TEAM T20 विश्व कप के लिए कर सकती थी, लेकिन नहीं किया

17 अक्टूबर से टी20 विश्व कप का आगाज होने वाला है। बुधवार को बीसीसीआई ने भारत की 15 सदस्यीय टीम में बदलाव किया और नई टीम जारी की। इस टीम में एक बदलाव किया, उन्होंने अक्षर पटेल की जगह स्क्वाड में शार्दुल ठाकुर को शामिल कर लिया है। शार्दुल ने पिछले कुछ वक्त में लगातार टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन किया है।

वह गेंद व बल्ले दोनों के साथ ही टीम को मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। मगर इस बदलाव के अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कुछ और बदलाव भी कर सकती थी। जी हां, आईपीएल के यूएई लेग में कुछ और खिलाड़ी थे, जिन्होंने टीम में शामिल होने की मजबूत दावेदारी पेश की। तो आइए इस आर्टिकल में आपको वह 2 बदलाव बताते हैं, जो चयनकर्ताओं को Team India में करने चाहिए थे।

            Team India में करने चाहिए थे ये 2 बदलाव

2- अक्षर पटेल की जगह हर्षल पटेल

Team India

आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने अपनी गेंदबाजी की धाक जमाई। उन्होंने ड्वेन ब्रावो के ऑलटाइम एक सीजन में लिए 32 विकेटों की बराबरी कर सभी को चकित कर दिया। मौजूदा समय में पटेल के पास पर्पल कैप है और आरसीबी टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।

मगर इस बात में कोई शक नहीं है कि यूएई लेग में जिस प्रकार से पटेल ने गेंदबाजी की, यदि उन्हें Team India में खेलने का मौका मिलता, तो वह काफी फायदेमंद साबित हो सकते थे। टीम मैनेजमेंट हार्दिक पांड्या की जगह इस गेंदबाज को टीम में शामिल कर सकती थी, हार्दिक यूएई लेग में भी लय में नजर नहीं आए हैं, साथ ही उन्होंने गेंदबाजी नहीं की है, जो यकीनन टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है।

2- राहुल चाहर की जगह युजवेंद्र चहल

T20

आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए राहुल चाहर दूसरे चरण में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित नहीं कर सके हैं। यूएई में अब तक उन्होंने सीजन के चार मैचों में एक्शन दिखाया है, जिसमें वह सिर्फ 2 ही विकेट ले सके हैं। इसलिए चाहर का प्रदर्शन अब T20 विश्व कप में उनकी जगह पर खतरा बन रहा है।

टीम मैनेजमेंट को युजवेंद्र चहल की ओर देखना चाहिए था। चहल ने आरसीबी की ओर से खेलते हुए यूएई की पिचों पर विकेटचटकाऊ गेंदबाजी की है। चहल ने यूएई लेग में RCB को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। ऐसे में चयनकर्ताओं को चहल को स्क्वाड में शामिल करना चाहिए था, मगर वह राहुल चाहर के साथ बने रहे।

टीम इंडिया यजुवेंद्र चहल आईपीएल 2021