भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो चुका है। सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जो रूट की कप्तानी वाली टीम ने मैच का पहला दिन पूरी तरह से अपने नाम कर लिया है।
पहले दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट ने शानदार शतकीय पारी खेली। इसी के साथ इंग्लैंड की टीम ने पहले दिन के अंत तक बोर्ड पर 263 रन लगा दिए और वो भी सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर।
पहले दिन भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा की गई गलतियों का इंग्लिश खिलाड़ियों ने भरपूर फायदा उठाया। तो आइए इस आर्टिकल में आपको टीम इंडिया द्वारा की गई उन 3 गलतियों के बारे में बताते हैं, जिनके चलते पहले दिन भारी पड़ गई इंग्लैंड की टीम।
टीम इंडिया ने पहले दिन की 3 बड़ी गलतियां
1- दो विकेट लेने के बाद नहीं बना सके दबाव
चेन्नई टेस्ट के पहले ही सत्र के खेल में टीम इंडिया के इंग्लैंड के दो विकेट मात्र 63 रनों के स्कोर पर गिरे दिए थे। इन दो विकेट में सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स और डेनियल लॉयेरंस के नाम शामिल थे। ये एक ऐसा समय था, जहां टीम इंडिया मेहमान टीम पर दबाव कायम कर सकती थी।
उस समय डॉम सिबली अपने कदम जमा रहे थे और जो रूट बल्लेबाजी करने आए थे। लेकिन भारतीय गेंदबाज दबाव बनाने में नाकामयाब रहे और देखते ही देखते डॉमनिक सिबली और कप्तान जो रूट ने एक बड़ी साझेदारी बना डाली।
पहले दिन के सबसे बड़ी गलती भारतीय गेंदबाजों द्वारा दबाव ना बनाना रही। इसका पूरा फायदा सिबली और रूट की बल्लेबाजी में देखने को मिले और दोनों ने मैदान के हर एक कोने में रन बनाए। जो रूट ने अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी बना डाला।
2- आखिरी सेशन में अश्विन को देरी से दी गेंदबाजी
भारतीय सरजमीं पर कप्तान विराट कोहली ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन स्पिनर्स को खिलाया है। इसमें रविचंद्रन अश्विन सबसे अनुभवी स्पिनर हैं और घरेलू सरजमीं पर उनका ट्रैक रिकॉर्ड कमाल का है। लंच से पहले अश्विन ने एक विकेट चटकाया।
लेकिन कप्तान विराट कोहली ने आखिरी सेशन में जब उन्हें अपनी टीम के सबसे अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को गेंद सौंपनी चाहिए थी, तब वह युवा स्पिनरों वॉशिंगटन सुंदर व शाहबाज नदीम से गेंदबाजी करा रहे थे और अश्विन को देर से लेकर आए।
जिसके चलते सेट बल्लेबाज जो रूट व वॉशिंगटन सुंदर ने युवा स्पिनरों के खिलाफ खूब रन बटोरे। बता दें, पहले दिन अश्विन ने 24 ओवर गेंदबाजी की और 68 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।
3- ऋषभ पंत ने छोड़े दो कैच
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की बल्लेबाजी की चाहें, जितनी तारीफ हो जाए, लेकिन उनकी विकेटकीपिंग हमेशा की तरह एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। जी हां, पंत ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन 2 अहम कैच छोड़ दिए।
जसप्रीत बुमराह की गेंद पर पंत ने सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स का कैच छोड़ा था। हालांकि वह कैच भारत को उतना भारी नहीं पड़ा क्योंकि रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर बर्न्स पंत को ही अपना कैच थमा बैठे। लेकिन पंत ने दूसरा कैच छोड़ा, इंग्लैंड के कप्तान और इन फॉर्म बल्लेबाज जो रूट का।
इशांत शर्मा की गेंद पर कैच लेने का मौका बना था, लेकिन ऋषभ पंत कैच नहीं लपक सके। ये कैच छोड़ना भारतीय क्रिकेट टीम को बहुत महंगा पड़ता दिख रहा है। रूट ने 164 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया है और पहले दिन के अंत पर अभी भी वह 128 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।