ENG vs IND: तूफानी फिफ्टी जड़कर ट्विटर पर छाए शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव की हो रही जमकर तारीफ

author-image
Sonam Gupta
New Update
shardul thakur

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच में पहले ही दिन Team India 191 रनों पर ऑलआउट हो गया। लेकिन इसके बाद जब इंग्लिश टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी, तो जसप्रीत बुमराह ने बैक टू बैक दो विकेट चटकाए। पहले दिन के खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 53-3 का है और भारत फिलहाल 138 रनों से आगे चल रही है। सोशल मीडिया पर इस वक्त शार्दुल ठाकुर व जसप्रीत बुमराह छाए हुए हैं।

Team India 138 रनों से आगे

Team India

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Team India ने पहली पारी में 191 रन बनाए। ये स्कोर शार्दुल ठाकुर की तूफानी अर्धशतकीय पारी की मदद से ही संभव हो सका। शार्दुल ने 36 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली। तेज गेंदबाज ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया और भारत को सम्मानजनक स्कोर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

शार्दुल ने वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने इंग्लैंड में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का कारनामा कर दिया है। शार्दुल अपनी शानदार पारी के बाद सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। शार्दुल के अलावा शानदार वापसी करते हुए विकेट चटकाने के बाद उमेश यादव भी ट्विटर पर छाए हुए हैं।

सोशल मीडिया पर छाए शार्दुल ठाकुर

उमेश यादव टीम इंडिया शार्दुल ठाकुर