भारतीय टीम (Team India) को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है। दोनों टीमों के बीच तीनों प्रारूप के मुकाबलों खेले जाएंगे। साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड दो टेस्ट मैच , 3 वनडे मैच और तीन T20 मैच का आयोजन करेगा। भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा दो मैचों की टेस्ट सीरीज से शुरू होगा।
वैसे तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टेस्ट सीरीज के लिए अभी तक टीम इंडिया (Team India) का ऐलान नहीं किया है, लेकिन जल्द ही बोर्ड इसकी अनाउंसमेंट कर देगा। इसी बीच दावा किया जा रहा है कि प्रोटियाज़ टीम के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम एक अलग रूप में नजर आ सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस टेस्ट सीरीज में किन 19 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है?
Team India में होगी इन खिलाड़ियों की वापसी!
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय टीम (Team India) का शेड्यूल काफी व्यस्त हैं। टीम को अगले तीन महीनों में बहुत से मुकाबले खेलने हैं। इसलिए भारतीय चयनकर्ता अपने सीनियर खिलाड़ियों को फिट रखने के लिए आराम दे सकते हैं। साल 2023 में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है।
लिहाजा, विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में ड्रॉप किया जा सकता है। हालांकि, उनकी जगह ऐसे खिलाड़ी टीम में वापसी कर सकते हैं, जिन्हें लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नहीं देखा गया है। हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, चेतेश्वर पुजारा और भुवनेश्वर कुमार एक भी फिर टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी में नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
इस खिलाड़ी के हाथ में होगी Team India की कमान
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी अजिंक्य रहाणे कर सकते हैं। इसके अलावा अजित अगरकर की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमिटी घरेलू क्रिकेट में धकमेदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी टीम के साथ जोड़ सकती है। टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल भी टीम में जगह बना सकते हैं। घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले सरफराज खान और अभिमन्यु ईश्वरण भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को अभी तक टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ संभावित Team India
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, चेतेश्वर पुजारा, सरफराज खान, ऋतूराज गायकवाड, अभिमन्यु ईश्वरण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा