इंग्लैंड के खिलाफ ऐसी होगी 17 सदस्यीय टेस्ट टीम इंडिया, केएल होंगे कप्तान, पंत-श्रेयस की वापसी, इन 2 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Team India 17-member team against England can be like this KL Rahul can become the captain

टीम इंडिया (Team India) विश्व कप 2023 के बाद कई बड़ी टीमों के साथ सीरीज़ खेलेगी, जिसमें इंग्लैंड का भी नाम शामिल है. इंग्लैंड जनवरी 2024 में भारत का दौरा करेगी, जहां पर दोनों देशों के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी. सीरीज़ का पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी और आखिरी टेस्ट मैत 7 मार्च को खेला जाएगा. इस सीरीज़ के लिए बीसीसीआई अपनी कप्तानी में बड़ा बदलाव कर सकती है.

इस सीरीज़ के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और सरफराज़ खान को मौका मिल सकता है. और चोटिल चल रहे ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) का कुछ ऐसा 17 सदस्यीय दल हो सकता है.

केएल राहुल को मिल सकती है ज़िम्मेदारी

Kl Rahul

ऐसा कहा जा रहा है कि विश्व कप 2023 के बाद रोहित शर्मा अपनी कप्तानी से इस्तीफा दे सकते हैं. अगर रोहित शर्मा ऐसा करते हैं तो केएल राहुल को टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) का कप्तान बनाया जा सकता है. क्योंकि वह इस रेस में काफी आगे दिखाई देते हैं. उनके अलावा टेस्ट में दूसरा विकल्प दूर-दूर तक नज़र नहीं आता है. उनका टेस्ट में शानदार रिकॉर्ड रहा है. केएल राहुल ने 47 टेस्ट मैच में 33.44 की औसत के साथ 2642 रन बनाए हैं.

ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की हो सकती है वापसी

Team india - 2023-08-08T155729.651

लंबे दिनों से टीम इंडिया (Team India)से दूर चल रहे ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ में वापसी हो सकती है. बता दें बीते साल दिसंबर में ऋषभ पंत एक कार एक्सिडेंट का शिकार हो गए थे, तब से वह टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं. मौजूदा समय में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ कोई भी खिलाड़ी पंत जैसी प्रभावशाली पारी नहीं खेल सका है.

ऋषभ पंत ने 33 टेस्ट मैच में 43.61 की औसत के साथ 2271 रन बनाए हैं. इसके अलावा श्रेयस अय्यर भी इंग्लैंड के खिलाफ वापसी कर सकते हैं. उन्होंने 10 टेस्ट मैच में 666 रन बनाए हैं.

इन युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Sarfraz khan and Ruturaj

आईपीएल 2023 में कमाल  का प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में मौका मिल सकता है. उन्होंने खासा प्रभावित किया है. उन्होंने 16 आईपीएल मैच में 590 रन बनाए हैं. वहीं सरफराज़ खान को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ के लिए मौका मिल सकता है. उन्होंने साल 2022-23 रणजी ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाया है.

सरफराज़ खान ने 9 मैच की 6 पारियों में 92.66 की औसत के साथ 556 रन बनाए हैं. ऐसे में बोर्ड इन दोनों खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India)में शामिल कर सकती है.

इंग्लैंड के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, सरफराज़ खान,ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार और शार्दुल ठाकुर

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india kl rahul shreyas iyer rishabh pant Ind vs Eng Ruturaj Gaikwad Sarfaraz Khan