बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए भारत का 17 सदस्यीय दल घोषित! रोहित कप्तान तो शुभमन गिल बनेंगे उप कप्तान

टीम इंडिया (Team India) को इस साल बांग्लादेश के लिए रवाना होना है. इस बीच 3 मैचों की वनडे श्रृखला खेली जाएगी. ऐसे में मुख्य चयनकर्ता एक बाऱ फिर रोहित शर्मा को कप्तान और शुभमन गिल उपकप्तान चुन सकते हैं. 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए भारत का 17 सदस्यीय दल घोषित! रोहित कप्तान तो शुभमन गिल को मिली उप कप्तानी 

बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए भारत का 17 सदस्यीय दल घोषित! रोहित कप्तान तो शुभमन गिल को मिली उप कप्तानी  Photograph: (Google Images)

टीम इंडिया (Team India) इस समय वनडे प्रारूप में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने में व्यस्त है. इस टूर्नामेंट में सीनियर खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. वहीं इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद भारत को बांग्लादेश दौरे पर रवाना होना है. इस विदेश दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी जाएगी. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई को टीम का ऐलान करना है. जिसमें कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है जो लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. वहीं दूसरी ओर युवा प्लेयर्स को भी चांस दिया जा सकता है. आइए इस सीरीज से पहले टीम इंडिया की संभावित टीम पर एक नजर डाल सकते हैं. जिन्हें  बांग्लादेश के खिलाफ चुना जा सकता है.

अगस्त में बांग्लादेश के साथ Team Indian खेलेगी 3 वनडे 

 फ्यूचर टूर प्लान के मुताबिक टीम इंडिया (Team India) को इस साल बांग्लादेश के लिए रवाना होना है. इस बीच 3 मैचों की वनडे श्रृखला खेली जाएगी. इस सीरीज की शुरुआत अगस्त में होगी. भारत की ओर से इस सीरीज में रोहित शर्मा कप्तानी कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. जबकि उनका उपकप्तान शुभमन गिल को चुना जा सकता है. चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों खिलाड़ी इस भूमिका में टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. वहीं अलावा विराट को आराम मिल सकता है तो मध्य क्रम में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है.

हार्दिक और ईशान समेत इन प्लेयर्स को भी मिल सकता है चांस

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल किया जा सकता है. उन्हें लंबे समय से टीम में शामिल किए जाने की मांग उठ रही है. ईशान ने अपना आखिरी वनडे साल 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था. ऐसे में बीसीसीआई इस सीरीज में वापसी का चांस दे सकती है. जबकि हार्दिक पांड्या भी नजर आ सकते हैं. उनके कंधे पर बतौर सीनियर अधिक भार होगा. 

इन युवा खिलाड़ियों की चमक सकती है किस्मत 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का युवा खिलाड़ियों पर भी फोकस होगा. साउथ अफ्रीका दौरे पर चोटिल हुए ईशान किशन को बांग्लादेश की सरजमीं पर खेलते हुए देखा जा सकता है. रियान पराग बल्लेबाजी के साथ साथ अपनी फिरकी का भी जलवा दिखा सकते हैं. वहीं उनके अलावा आकाशदीप, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह भी स्क्वाड में चुना दा सकता है. 

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India की संभालित 17 सदस्यीय टीम: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), साई सुदर्शन, शुभमन गिल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रियान पराग, आकाशदीप, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव.

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।

यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित शर्मा नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी की उल्टी गिनती शुरू, 1 गलती का इंतजार कर रहे हैं अगरकर

Rohit Sharma shubman gill Arshdeep Singh IND vs BAN