team india 17 member probable squad against south africa for odi series
Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

एशिया कप 2023 जीतने के बाद भारतीय टीम (Team India) निगाहें आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 पर होगी। 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला ये टूर्नामेंट 19 नवंबर तक खेला जाएगा। इसकी मेजबानी की जिम्मेदारी आईसीसी ने भारत को सौंपी है। विश्वकप के खत्म हो जाने के बाद भारतीय खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) दौरे के लिए रवाना होंगे, जिसकी शुरुआत तीन मैच की टी20 सीरीज के साथ होगी।

फिर तीन ही मुकाबलों की एकदिवसीय सीरीज दोनों टीमों के बीच खेली जाएगी। लेकिन संभवाना है कि सीमित ओवर की सीरीज के दौरान भारतीय टीम (Team India) के सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जा सकता है। क्योंकि डेढ़ महीने तक वर्ल्ड कप खेलने के बाद भारतीय चयनकर्ता खिलाड़ियों को पर्याप्त आराम दे सकते हैं। लिहाजा, संभव है कि अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति इस वनडे सीरीज (IND vs SA) में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को जगह न दे।

ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के उन खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है जिन्हें पिछले कई सालों से लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। तो चलिए इस लेख के जरिए उन 17 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जो भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज (IND vs SA ODI Series) का हिस्सा बन सकते हैं!

Team India के सलामी बल्लेबाज

Team India: Shubman Gill

दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ टीम इंडिया के पास सलामी बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जायसवाल, शिखर धवन और शुभमन गिल का विकल्प होगा।

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) टीम के सलामी बल्लेबाज के अलावा कप्तान होंगे। भारतीय धाकड़ बल्लेबाज को पिछले कई समय से लगातार नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। उनका चयन न तो एशिया कप 2023 में और ना ही वनडे वर्ल्ड कप 2023 में। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। शिखर धवन का वनडे करियर कमाल का रहा है। 167 एकदिवसीय मुकाबलों मीं उन्होंने 6793 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 17 शतक और 39 अर्धशतक जड़े हैं।

आईपीएल 2023 के मंच पर सनसनीखेज बल्लेबाजी करने के बाद यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) को टीम में एंट्री हुई है। 21 वर्षीय बल्लेबाज इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। जिसके दम पर वह इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर पाए हैं। वहीं, अब यशस्वी जयसवाल ने मुख्य टीम में जगह बनाने के लिए एक बार फिर दावेदारी ठोक दी है। पांच वनडे मैच में उन्होंने 132 रन ठोके हैं।

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पिछले कुछ समय में बेहद ही बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने बल्ले से तहलका मचा उन्होंने बहुत कम समय में अपनी पहचान बना ली है। क्रिकेट के तीनों प्रारूप में वह कमाल के रहे हैं। एशिया कप 2023 में भी वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने अब तक 33  एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने पांच शतक और एक दोहरा शतक जड़ते हुए 1739 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 64.4 की औसत 102 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse