मनीष पांडे को मिली एंट्री, तो अर्शदीप-क्रुणाल पांड्या की वापसी, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम घोषित

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
team india 17 member probable squad against south africa for odi series

एशिया कप 2023 जीतने के बाद भारतीय टीम (Team India) निगाहें आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 पर होगी। 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला ये टूर्नामेंट 19 नवंबर तक खेला जाएगा। इसकी मेजबानी की जिम्मेदारी आईसीसी ने भारत को सौंपी है। विश्वकप के खत्म हो जाने के बाद भारतीय खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) दौरे के लिए रवाना होंगे, जिसकी शुरुआत तीन मैच की टी20 सीरीज के साथ होगी।

फिर तीन ही मुकाबलों की एकदिवसीय सीरीज दोनों टीमों के बीच खेली जाएगी। लेकिन संभवाना है कि सीमित ओवर की सीरीज के दौरान भारतीय टीम (Team India) के सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जा सकता है। क्योंकि डेढ़ महीने तक वर्ल्ड कप खेलने के बाद भारतीय चयनकर्ता खिलाड़ियों को पर्याप्त आराम दे सकते हैं। लिहाजा, संभव है कि अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति इस वनडे सीरीज (IND vs SA) में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को जगह न दे।

ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के उन खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है जिन्हें पिछले कई सालों से लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। तो चलिए इस लेख के जरिए उन 17 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जो भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज (IND vs SA ODI Series) का हिस्सा बन सकते हैं!

Team India के सलामी बल्लेबाज

Team India: Shubman Gill

दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ टीम इंडिया के पास सलामी बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जायसवाल, शिखर धवन और शुभमन गिल का विकल्प होगा।

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) टीम के सलामी बल्लेबाज के अलावा कप्तान होंगे। भारतीय धाकड़ बल्लेबाज को पिछले कई समय से लगातार नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। उनका चयन न तो एशिया कप 2023 में और ना ही वनडे वर्ल्ड कप 2023 में। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। शिखर धवन का वनडे करियर कमाल का रहा है। 167 एकदिवसीय मुकाबलों मीं उन्होंने 6793 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 17 शतक और 39 अर्धशतक जड़े हैं।

आईपीएल 2023 के मंच पर सनसनीखेज बल्लेबाजी करने के बाद यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) को टीम में एंट्री हुई है। 21 वर्षीय बल्लेबाज इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। जिसके दम पर वह इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर पाए हैं। वहीं, अब यशस्वी जयसवाल ने मुख्य टीम में जगह बनाने के लिए एक बार फिर दावेदारी ठोक दी है। पांच वनडे मैच में उन्होंने 132 रन ठोके हैं।

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पिछले कुछ समय में बेहद ही बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने बल्ले से तहलका मचा उन्होंने बहुत कम समय में अपनी पहचान बना ली है। क्रिकेट के तीनों प्रारूप में वह कमाल के रहे हैं। एशिया कप 2023 में भी वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने अब तक 33  एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने पांच शतक और एक दोहरा शतक जड़ते हुए 1739 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 64.4 की औसत 102 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

मध्यक्रम के बल्लेबाज

publive-image

ऋतुराज गायकवाड, दीपक हुड्डा, ईशान किशन, मनीष पांडे और तिलक वर्मा को भारतीय चयनकर्ता दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के साथ खेले जाने वाली वनडे सीरीज में बतौर मध्यक्रम के बल्लेबाज टीम इंडिया में शामिल कर सकते हैं।

25 वर्षीय सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan) का बल्ला मौजूदा समय में जमकर आग उगल रहा है। एशिया कप 2023 में भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन दिखाया है। युवा बल्लेबाज अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया को जीत दिलाने की काबिलियत रखते हैं। ईशान किशन ने 23 वनडे  मुकाबलों में 837 रन जड़े हैं। इसमें एक शतक और एक दोहरा शतक शामिल है।

20 वर्षीय बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने साल 2023 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की है। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था। हालांकि, एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण तिलक वर्मा ने एशिया कप 2023 में किया। लेकिन इस दौरान वह कुछ खास नहीं कर सके। पर टीम इंडिया के सिलेक्टर्स उन्हें एक बार फिर खुद को साबित करने का मौका दे सकते हैं।

ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) को आखिरी बार वनडे मैच इस साल वेस्टइंडीज के खिलाफ़ खेलते देखा गया था। इसके बाद उन्हें एशिया कप 2023 और आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का मौका नहीं मिला। लेकिन उम्मीद है कि भारतीय चयनकर्ता उन्हें द्विपक्षीय सीरीज में आजमा सकते हैं। ऐसे में ऋतुराज गायकवाड टीम इंडिया (Team India) का दरवाज़ा खटखटा चुके हैं। 26 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अब तक दो ही एकदिवसीय मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 13 रन ही निकल पाए हैं।

दाएं हाथ के बल्लेबाज दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चुनी जाने वाली भारतीय टीम में जगह बनाने के दावेदार हैं। साल 2022 में वनडे क्रिकेट की दुनिया में अपना पहला कदम रखने वाले इस खिलाड़ी ने 10 मुकाबलों की 7 पारियां खेलते हुए करीब 25 की औसत 153 रन अपने खाते में जोड़े हैं।

इनके अलावा 34 वर्षीय मनीष पांडे (Manish Pandey) की भी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच साल 2021 में खेला था। लेकिन इसके बाद वह टीम में अपनी जगह नहीं बना सके। आईपीएल के मंच पर तबाही मचाने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि मनीष पांडे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गेंदबाजों के लिए खतरा साबित होंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उनका पत्ता कट गया। हालांकि, मनीष पांडे का करियर बचाने के लिए भारतीय चयनकर्ता उन्हें एक मौका दे सकते हैं।

Team India के ऑलराउंडर्स

Axar Patel

दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ भारतीय टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या, विजय शंकर और अक्षर पटेल हो सकते हैं। रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ियों की गौरमौजूदगी में इन खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है।

हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या का टीम इंडिया से पत्ता लगभग कट चुका है। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आईसीसी वंदर  वर्ल्ड कप 2023 के बाद कुछ खिलाड़ियों को आजमा सकता है और क्रुणाल पांड्या इन्हीं खिलाड़ियों में से एक हो सकते हैं। दो साल से टीम से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी ने 5 वनडे इंटरनेशनल मैच में 130 रन ठोके आउट 2 सफलताएं हासिल की।

धाकड़ खिलाड़ी अक्षर पटेल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर बतौर गेंदबाज शानदार रहा है। उन्होंने 54 एकदिवसीय मैच में 50 विकेट निकाली है, जबकि 34 पारियों में उन्होंने 481 रन बनाए हैं।

आईपीएल में गुजरात टाइट्ंस के खेलने वाले विजय शंकर भी भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज़ का हिस्सा बन सकता हैं। विजय शंकर का आईपीएल 2023 प्रभावशाली रहा था। इसलिए उनके टीम में शामिल होनी की संभावनाएं काफ़ी ज्यादा है। उन्होंने 50 ओवर के क्रिकेट के 12 मैच खेलते हुए 223 रन बनाए और चार विकेट झटकाए।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

गेंदबाजी विभाग

Yuzvendra Chahal

आखिरी में बात की जाए भारतीय टीम (Team India) के गेंदबाजी विभाग की तो इसमें मुकेश कुमार, मुकेश चौधरी, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और युज़वेंद्र चहल शामिल हो सकते हैं। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाजों को इस सीरीज के दौरान ब्रेक मिल सकता है। ऐसे में टीम इंडिया की गेंदबाजी की जिम्मेदारी इन खिलाड़ियों को सौंपी जा सकती है।

भारतीय चयनकर्ता इस सीरीज में मुकेश कुमार, मुकेश चौधरी, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को आजमाना चाहेंगे और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना चाहेंगे। लिहाजा, इन खिलाड़ियों के पास टीम में अपनी जगह पक्का करने का सुनहरा मौका होगा। 

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ  भारत की संभावित टीम:

यशस्वी जायसवाल, शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, दीपक हुड्डा, ईशान किशन, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, मनीष पांडे  क्रुणाल पंड्या, विजय शंकर, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, मुकेश चौधरी, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, युज़वेंद्र चहल।

Rohit Sharma manish pandey kl rahul Krunal Pandya ISHAN KISHAN IND VS SA