क्रिकेट के रोमांच से भरा रहेगा मार्च, 17 मैच खेलेगी भारतीय टीम, देखिए पूरे सभी देशों का शेड्यूल

author-image
Sonam Gupta
New Update
भारत-इंग्लैंड

कोरोना वायरस के चलते लगे ब्रेक के बाद अब क्रिकेट की गाड़ी पूरी तरह से पटरी पर लौट आई है। इंग्लैंड सीरीज के साथ ही भारत में भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो चुकी है। अब मार्च का महीना क्रिकेट फैंस के लिए काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि टीम इंडिया मार्च में 17 मैच खेलने वाली है, जिसमें 9 मैच पुरुष टीम और 8 मैच महिला क्रिकेट टीम खेलेगी।

एक साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेगी महिला टीम

टीम इंडिया

कोरोना वायरस के बाद क्रिकेट ने वापसी तो कर ली, लेकिन भारतीय महिला टीम को मैदान पर वापसी के लिए इंतजार करना पड़ा। अब साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आ रही है। परिणामस्वरूप भारतीय महिला टीम पूरे एक साल के लंबे अंतराल के बाद क्रिकेट मैदान पर नजर आने वाली है।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20आई सीरीज खेली जाएगी। सीरीज के सभी मुकाबले लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसकी शुरुआत 5 मार्च से होगी। इसकी शुरुआत 7 मार्च से होगी।

भारत की पुरुष टीम को खेलने हैं 9 मुकाबले

टीम इंडिया

इस वक्त इंग्लैंड क्रिकेट टीम, भारत दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं और अब टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 4 मार्च से शुरु होना है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20आई और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

टी20 सीरीज की शुरुआत 12 मार्च से होगी और सीरीज के सभी 5 मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे, तो वहीं 3 वनडे मैचों की मेजबानी पुणे करेगा। इसके अलावा न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका की टीमें भी 8-8 मैचे खेलेंगी और बांग्लादेश, अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे की टीम को 5-5 मैच खेलने का मौका मिलेगा. ऑस्ट्रेलिया टीम सबसे कम 3 मुकाबले खेलेगी।

यहां देखें मार्च महीने का पूरा शेड्यूल

भारत और इंग्लैंड सीरीज (पुरुष)

चौथा टेस्ट: 4 मार्च से, मोटेरा
पहला टी20: 12 मार्च, मोटेरा
दूसरा टी20: 14 मार्च, मोटेरा
तीसरा टी20: 16 मार्च, मोटेरा
चौथा टी20: 18 मार्च, मोटेरा
पांचवां टी20: 20 मार्च, मोटेरा
पहला वनडे: 23 मार्च, पुणे
दूसरा वनडे: 26 मार्च, पुणे
तीसरा वनडे: 28 मार्च, पुणे

भारत और साउथ अफ्रीका (महिला)

7 मार्च: पहला वनडे
9 मार्च: दूसरा वनडे
12 मार्च: तीसरा वनडे
14 मार्च: चौथा वनडे
17 मार्च: पांचवां वनडे
20 मार्च: पहला टी20
21 मार्च: दूसरा टी20
23 मार्च: तीसरा टी20

ऑस्ट्रेलिया का न्यूजीलैंड दौरा (पुरुष)

तीसरा टी20: 3 मार्च, वेलिंगटन
चौथा टी20: 5 मार्च, वेलिंगटन
पांचवां टी20: 7 मार्च, मॉनगाुनई

श्रीलंका का वेस्टइंडीज दौरा (पुरुष)

पहला टी20: 4 मार्च, एंटिगुआ
दूसरा टी20: 6 मार्च, एंटिगुआ
तीसरा टी20: 8 मार्च, एंटिगुआ
पहला वनडे: 10 मार्च, एंटिगुआ
दूसरा वनडे: 12 मार्च, एंटिगुआ
तीसरा वनडे: 14 मार्च, एंटिगुआ
पहला टेस्ट: 21 मार्च से, एंटिगुआ
दूसरा टेस्ट: 29 मार्च से, एंटिगुआ

बांग्लादेश का न्यूजीलैंड दौरा (पुरुष)

पहला वनडे: 20 मार्च, डुनेडिन
दूसरा वनडे: 23 मार्च, क्राइस्टचर्च
तीसरा वनडे: 26 मार्च, वेलिंगटन
पहला टी20: 28 मार्च, हेमिल्टन
दूसरा टी20: 30 मार्च, नेपियर

अफगानिस्तान vs जिम्बाब्वे (पुरुष)

पहला टेस्ट: 2 मार्च से, अबु धाबी
दूसरा टेस्ट: 10 मार्च से, अबु धाबी
पहला टी20: 17 मार्च, अबु धाबी
दूसरा टी20: 19 मार्च, अबु धाबी
तीसरा टी20: 20 मार्च, अबु धाबी

टीम इंडिया भारत बनाम साउथ अफ्रीका भारत बनाम इंग्लैंड