अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का खुलासा, MI-CSK-RCB के 3-3 खिलाड़ियों को मौका

Published - 28 Sep 2025, 05:46 PM | Updated - 28 Sep 2025, 05:50 PM

Team India

आज टीम इंडिया (Team India) पाकिस्तान के विरुद्ध एशिया कप फाइनल खेलेगी। एशिया कप समाप्त होने के बाद भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी हैं। यह सीरीज अगले साल भारत और श्रीलंका में आयोजित टी 20 वर्ल्ड कप के लिहाज़ से दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाली हैं।

इस सीरीज में दोनों टीमों को अपनी तैयारी अच्छे से परखने का मौका मिलेगा। इस सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने 16 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया हैं , जिसमे मुंबई इंडियंस , चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तीन - तीन खिलाड़ियों को शामिल किया हैं। आइये जानते हैं टीम इंडिया (Team India) में किन किन खिलाड़ियों को मिली हैं जगह ?

कप्तान सूर्यकुमार यादव समेत मुंबई इंडियंस के इन तीन खिलाड़ियों को मिली Team India में जगह

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज में मुंबई इंडियंस से इस बार तीन अहम खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में जगह मिली है। कप्तान की जिम्मेदारी संभाल रहे सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

उनके साथ मिडिल ऑर्डर के भरोसेमंद बल्लेबाज तिलक वर्मा को शामिल किया गया है, जिन्होंने आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।

इसके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है और उनकी गेंदबाजी-बल्लेबाजी दोनों टीम के लिए अहम साबित हो सकती है ,जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे।

CSK और RCB से तीन- तीन खिलाड़ी शामिल

चेन्नई सुपर किंग्स से शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़ और खलील अहमद को मौका मिला है, जबकि 2025 आईपीएल चैंपियंस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जीतेश शर्मा, रजत पाटीदार और क्रुणाल पंड्या भी टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा बने हैं।

दुबे और गायकवाड़ अपनी बल्लेबाजी से मिडिल और टॉप ऑर्डर को मजबूती देंगे, वहीं खलील अहमद नई गेंद से असरदार हो सकते हैं। दूसरी ओर, जीतेश तेजतर्रार विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में, पाटीदार भरोसेमंद मिडिल ऑर्डर विकल्प और क्रुणाल ऑलराउंडर की भूमिका में टीम इंडिया को संतुलन प्रदान करेंगे।

अन्य खिलाड़ियों को भी मिली जगह

इस स्क्वाड में बाकी छह खिलाड़ियों को भी टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया गया है, जो टीम इंडिया (Team India) को अतिरिक्त मजबूती देंगे। बल्लेबाजी में युवा ओपनर शुभमन गिल एक अहम भूमिका निभाएंगे, जिन्होंने हाल के समय में सभी फॉर्मेट में लगातार रन बनाए हैं।

विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को भी टीम में जगह दी गई है, जिनसे मिडिल ऑर्डर में तेज रन बनाने की उम्मीद रहेगी। गेंदबाजी विभाग में लेफ्ट-आर्म पेसर अर्शदीप सिंह को मौका मिला है, जो डेथ ओवरों में अपनी सटीक यॉर्कर्स के लिए मशहूर हैं।

स्पिन अटैक को मजबूत करने के लिए कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है। कुलदीप का इंटरनेशनल अनुभव और चक्रवर्ती की मिस्ट्री स्पिन विपक्षी बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है।

इसके अलावा युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को पहली बार इतनी बड़ी सीरीज में मौका दिया गया है। घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले हर्षित अपनी गति और बाउंसरों से अफ्रीकी बल्लेबाजों को चुनौती दे सकते हैं।

तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने भारत दौरा करेगी दक्षिण अफ्रीकी टीम

दक्षिण अफ्रीकी की टीम नवम्बर 2025 में भारत दौरे पर आएगी जहां वह दो टेस्ट ,तीन वनडे और पांच टी 20i मैचों की सीरीज खेलेगी। टी20I मैचों की सीरीज का आगाज़ 9 दिसंबर से होगा और 2026 टी 20 विश्वकप को ध्यान में रखते हुए यह सीरीज दोनों टीमों के लिए अहम साबित होने वाली हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संभावित भारतीय टीम :

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, खलील अहमद, जीतेश शर्मा, रजत पाटीदार, क्रुणाल पंड्या, शुभमन गिल, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का टी20 शेड्यूल

क्रमांकदिनांकदिनमैचस्थानसमय (स्थानीय)
109 दिसंबरमंगलवारपहला T20Iबाराबती स्टेडियम, कटकशाम 7:00 बजे
211 दिसंबरगुरुवारदूसरा T20Iमहाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, न्यू चंडीगढ़शाम 7:00 बजे
314 दिसंबररविवारतीसरा T20Iहिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशालाशाम 7:00 बजे
417 दिसंबरबुधवारचौथा T20Iभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊशाम 7:00 बजे
519 दिसंबरशुक्रवारपाँचवां T20Iनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

शाम 7:00 बजे

ये भी पढ़े : टीम इंडिया के नए चयनकर्ताओं का BCCI ने किया अधिकारिक ऐलान, इन 5 दिग्गजों को सौंपी जिम्मेदारी

नोट: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड का ऐलान अभी नहीं किया गया है और न ही इस सीरीज के लिए टीम कॉम्बिनेशन को लेकर बीसीसीआई सेलेक्टर्स ने कोई हिंट दिया है। उपरोक्त लेखक ने यह दल हालिया समय में खिलाड़ियों के प्रदर्शन और स्थितियों को देखते हुए तैयार किया है।

Tagged:

team india Royal Challengers Bangalore CHENNAI SUPER KINGS (CSK) Mumbai Indians