team india, india vs afghanistan , ind vs afg

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को जनवरी 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. अफगानिस्तान कोई कमजोर टीम नहीं है, फिर भी बीसीसीआई उनके खिलाफ इस टी20 सीरीज के लिए अलग तरह की टीम घोषित कर सकती है. इस टीम में ज्यादातर उन खिलाड़ियों को जगह दी जा सकती है, जो लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं हैं. कुछ नए खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है. आइए देखें कि 16 सदस्यीय टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ कैसा प्रदर्शन कर सकती है.

संजू सैमसन संभाल सकते Team India कि कमान

Sanju samson

हार्दिक पंड्या समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को अफगानिस्तान सीरीज में आराम दिया जा सकता है. ऐसे में संजू सैमसन को अफगानिस्तान टी20 सीरीज के दौरान टीम इंडिया (Team India ) की कप्तानी सौंपी जा सकती है. सैमसन के लिए यह सीरीज अहम हो सकती है. अगर वह अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे तो उन्हें बतौर बल्लेबाज इंडिया में जगह मिल सकती है. सैमसन के पास आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने का अनुभव है और बतौर कप्तान वह टीम को आईपीएल 2022 के फाइनल तक ले गए हैं. इसके अलावा अफगानिस्तान के खिलाफ रिंकू सिंह को उपकप्तान बनाया जा सकता है.

अर्जुन तेंदुलकर को मिल सकता है डेब्यू का मौका

Arjun Tendulkar (2)

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह को मौका दिया जा सकता है. टीम में दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा हो सकते हैं. इसके साथ ही टीम (Team India ) में 4 ऑलराउंडर्स को जगह दी जा सकती है. ऑलराउंडर के तौर पर शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और अर्जुन तेंदुकर जगह बना सकते हैं. आपको बता दें कि ये अर्जुन को टीम इंडिया (Team India ) में डैब्यू का मोका मिल सकता है

 

इन गेंदबाजों को मिला मौका

वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान की बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आ रही है, ऐसे में टीम इंडिया (Team India )में युवा और अनुभवी गेंदबाजों का संतुलन देखने को मिल सकता है. स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल और रवि विश्नोई को मौका दिया जा सकता है, जबकि तेज गेंदबाज के तौर पर उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान को मौका दिया जा सकता है.

Team India : संभावित 16 सदस्यीय टीम

संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह उप-कप्तान, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार , अवेश खान, अर्जुन तेंदुलकर

 

ये भी पढ़ें: SA vs IND: गिल या यशस्वी? जानिए रूतुराज गायकवाड़ के साथ पहले टी20 में कौन करेगा टीम इंडिया के लिए ओपनिंग