SA vs IND: गिल या यशस्वी? जानिए रूतुराज गायकवाड़ के साथ पहले टी20 में कौन करेगा टीम इंडिया के लिए ओपनिंग

SA vs IND: भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 4-1 से हराकर टी20 सीरीज जीती है. भारतीय टीम अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. पहला मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा. लेकिन इस मैच से पहले कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान सूर्यकुमार यादव का सिरदर्द बढ़ गया है. कोच और कप्तान को तय करना होगा कि पहले टी20 मैच में ओपनिंग के लिए किन दो खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम में तीन खिलाड़ी बतौर ओपनर शामिल हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि साउथ अफ्रीका बनाम भारत (SA vs IND)के पहले टी20 में कौन से दो खिलाड़ी ओपनिंग जोड़ी में नजर आ सकते हैं.

SA vs IND: पहले टी20 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी

SA vs IND: गिल या यशस्वी? जानिए रूतुराज गायकवाड़ के साथ पहले टी20 में कौन करेगा टीम इंडिया के लिए ओपनिंग

अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज भारत के लिए अहम है. इस लिहाज से भारत के लिए एक मजबूत टीम बनाने के लिए यह सीरीज अहम है. इस सीरीज में अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (SA vs IND) पहले मैच की प्लेइंग 11 में ओपनिंग जोड़ी की बात करें तो यह जिम्मेदारी शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ के कंधों पर हो सकती है. बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने मिले मौकों का भरपूर फायदा उठाया है. लेकिन फिर भी उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर किये जाने की संभावना है.

यह खिलाड़ी रूतुराज के साथ कर सकता है ओपनिंग

Shubman Gill-Ruturaj Gaikwad
Shubman Gill-Ruturaj Gaikwad

इसकी वजह नियमित खिलाड़ी शुभमन गिल की टीम में वापसी है. ऐसे में यह लगभग तय है कि वह पारी की शुरुआत करेंगे. ऐसे में उनके साथ दूसरे ओपनर की भूमिका ऋतुराज गायकवाड़ ((SA vs IND) निभा सकते है. इसकी वजह खिलाड़ी का हालिया फॉर्म है. आपको बता दें कि गायकवाड़ इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 43 गेंदों में तूफानी नाबाद शतकीय पारी खेली. ऐसे में टीम मैनेजमेंट इतने बेहतरीन फॉर्म में खेल रहे किसी खिलाड़ी को बाहर नहीं करेगी. इस तरह जयसवाल अंतिम एकादश से बाहर हो जायेंगे.

SA vs IND: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में ऐसी हो सकती है भारत की अंतिम-11

ऋतुराज गायकवाड़ (ओपनिंग बल्लेबाज), शुभ मन गिल (ओपनिंग बल्लेबाज), सूर्यकुमार यादव (कप्तान/बल्लेबाज), ईशान किशन (विकेटकीपर बल्लेबाज), श्रेयस अय्यर (बल्लेबाज), रिंकू सिंह (बल्लेबाज), रवींद्र जड़ेजा (ऑलराउंडर), दीपक चाहर (बॉलिंग ऑलराउंडर), मोहम्मद सिराज (तेज गेंदबाज), रवि बिश्नोई (लेग स्पिनर), अर्शदीप सिंह (तेज गेंदबाज)

ये भी पढ़ें: इन 15 खिलाड़ियों को जबरन भेजा जा रहा है पाकिस्तान, कोहली बनाए गए कप्तान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान!