इन दिनों टीम इंडिया (Team India)वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 5 मैच की टी-20 सीरीज़ खेल रही है. इसके बाद टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ 3 टी-20 मैच की सीरीज़ खेलेगी. भारतीय टीम को इसके बाद एशिया कप 2023 और बाद में विश्व कप भी खेलना है. इन दो बड़े टूर्नामेंट में भाग लेने के बाद टीम इंडिया (Team India)अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेगी.
आने वाले टी-20 विश्व कप 2024 को देखते हुए यह सीरीज़ काफी अहम मानी जा रही है. इस सीरीज़ के लिए टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. माना जा रहा है कि इस सीरीज़ में हार्दिक पांड्या को बाहर किया जा सकता है. वहीं श्रेयस अय्यर को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
ये खिलाड़ी संभाल सकता है कप्तानी
टीम इंडिया (Team India) से इन दिनों दूच चल रहे श्रेयस अय्यर को अफागिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज़ के लिए कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. बता दें कि तीन मैच की टी-20 सीरीज़ का आगाज़ 11 जनवरी से होगा. दूसरा मुकाबला 14, जबकि तीसरा मुकाबला 17 जनवरी को खेला जाएगा. इस सीरीज़ में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
बीसीसीआई टी-20 विश्व कप 2024 को देखते हुए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है. वहीं इस सीरीज़ के लिए हार्दिक पांड्या की जगह श्रेयस अय्यर कप्तान नियुक्त किए जा सकते हैं. उन्होंने टी-20 में शानदार खेल भी दिखाया है. टीम इंडिया (Team India) की ओर से 49 टी-20 मैच खेलते हुए श्रेयस ने 30.67 की औसत के साथ 1043 रन बनाए हैं.
युवा खिलाड़ियों पर भी होंगी निगाहे
बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज़ के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं, जिन्होंने आईपीएल 2023 के अलावा वेस्टइंडीज़ दौरे पर खासा प्रभावित किया है. इन खिलाड़ियो में यशस्वी जायसावाल, ईशान किशन, तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी हैं. इसके अलावा आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह को भी मौका मिलने कि पूरी उम्मीद है.
अफगानिस्तान के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा