Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है. 2024 में होने वाले टी 20 विश्व कप को देखते हुए 23 नवंबर 2023 से 3 दिसंबर 2023 तक खेली जाने वाली ये सीरीज काफी अहम है. इस सीरीज के लिए जो टीम चुनी जाएगी उसमें बीसीसीआई कुछ प्रयोग करते हुए दिख सकती है. कप्तान और कोच के साथ ही एक नई टीम की घोषणा हो सकती है. आईए देखते हैं कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए किन 16 खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. साथ ही कप्तान और कोच में क्या बदलाव देखने को मिल सकता है.
ऋषभ पंत और आशीष नेहरा को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के साथ टी 20 सीरीज से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) का कप्तान बनाया जा सकता है. बता दें कि इंजरी के पूर्व पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 में कप्तानी कर चुके हैं. इसके साथ ही आशीष नेहरा को टी 20 फॉर्मेट का कोच बनाया जा सकता है. गुजरात टाइटंस को IPL 2022 में चैंपियन बनाने और IPL 2023 में फाइनल में पहुँचाने के बाद बतौर टी 20 कोच उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई है. बीसीसीआई ने उन्हें अगला टी 20 कोच बना सकती है.
इन बल्लेबाजों की खुल सकती है किस्मत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज में सभी सीनियर बल्लेबाज जिनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर आदि को बाहर रखा जा सकता है. यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह को बतौर बल्लेबाज मौका दिया जा सकता है. जायसवाल और गिल ओपनिंग कर सकते हैं तो वहीं मध्यक्रम में राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, तिलक वर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ की जगह प्लेइंग XI में बन सकती है.
दो ऑलराउंडर्स की चमक सकती है किस्मत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज में टीम इंडिया में अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर के रुप में दो ऑलराउंडर्स को मौका दिया जा सकता है. रवींद्र जडेजा की छाया से निकलने और अपनी क्षमता साबित करने के लिए इन दोनों खिलाड़ियों के लिए ये सीरीज एक बड़े अवसर की तरह है. इस सीरीज हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को बाहर रखा जा सकता है.
दो स्पिनर और चार तेज गेंदबाजों को स्क्वॉड में चयनकर्ता दे सकते हैं जगह
टीम इंडिया (Team India) में 2 स्पिन तो 4 तेज गेंदबाजों को शामिल किया जा सकता है. स्पिनर के रुप में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी दिख सकती है तो वहीं तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है. इन 6 गेंदबाजों में से कोई 4 ही प्लेइंग XI का हिस्सा हो सकता है. मोहम्मद शमी को मौका मिलने की उम्मीद कम है.
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है 16 सदस्यीय टीम इंडिया
ऋषभ पंत (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, 8 बल्लेबाज, 4 ऑलराउंडर और 3 घातक गेंदबाजों को मिली जगह