Team India: टीम इंडिया (Team India) विश्व कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ दो-दो हाथ करेगी. आस्ट्रेलियाई टीम को सितंबर में भारत का दौरा करना है. जहां दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा.
लेकिन इस सीरीज से पहले माथा-पच्ची तेज हो गई है कि खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. यह सीरीज विश्व कप के नजरिए काफी अहम होगी. ऐसे में चयनकर्ता कई युवा खिलाडियों को मौका दें सकते हैं. जबकि कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. आइए इस जरिए जानते हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का संभावित 15 सदस्यीय टीम कौसी हो सकती है.
Team India में केएल राहुल को मिल सकती बड़ी जिम्मेदारी
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं. लोकेश राहुल IPL 2023 के दौरान फिल्डिंग के दौरान बुरी तरह से चोटिल हो गए. जिसकी वजह से उन्हें अपने घुटने की सर्जरी करानी पड़ी. उन्होंने पूरी तरह से फिट होने के लिए नेशनल क्रिकेट अकेडमी पसीना बहाया.
एशिय़ा कप में भारत- पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से पहले केएल राहुल (KL Rahul) भारतीय खेमे के साथ जुड़ चुके हैं. वह कोलंबो में नेट सेशन जमकर अभ्यास कर रहे हैं. वहीं विश्व कप से पहले चयनकर्ता केएल राहुल (KL Rahul) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जानी वाली वनडे सीरीज में कप्तानी का मौका दे सकती है. क्योंकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है.
लोकेश राहुल कई मौके पर टीम इंडिया के लिए कप्तानी कर चुके हैं. केएल राहुल कप्तानी का पूरी अनुभव है वह आईपीएल में पंजाब और लखनऊ के लिए कप्तानी की भूमिका निभा चुके हैं.
हार्दिक-जडेजा वनडे सीरीज से हो सकते हैं बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जानी वाली वनडे सीरीज में धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को आराम दिया जा सकता है. क्योंकि चयनकर्ता इन धुरंधर खिलाड़ियों को आराम देकर बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहेंगे. ताकि किसी कारण हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा नहीं खेल पाते हैं तो अपनी बेंच स्ट्रेंथ को मौका दिया जा सके।
विश्व कप भारत में खेला जाना है तो इस लिहा से शार्दुल ठाकुर अक्षर पटेल को मौका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिल सकता है. क्योंकि दोनों खिलाड़ी बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग में जमकर रन बनाने का माद्दा रखते हैं. शार्दुल ठाकुर तीसरे तेंज गेंदबाज की कमी पूरी कर सकते हैं, जबकि अक्षर पटेल अपनी फिरकी पर कंगारु बल्लेबाजों को नचा रखते हैं.
इन 3 खिलाड़ियों के पास डेब्यू का बड़ा मौका
सरफराज खान: भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz khan)को काफी लंबे समय से टीम में शामिल किए जाने की मांग की जारी ही है. इस युवा खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका टीम इंडिया (Team India) में खेलने का सपना पूरा हो सकता है. क्योंकि उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 80 की औसत से रन बनाए हैं.
सरफराज 158 मैच 5221 रन बना चुके हैं, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका औसत (74.14) सिर्फ डॉन ब्रैडमैन से ही कम है. सरफराज खान का फर्स्ट क्लास मैच में उच्चतम स्कोर नाबाद 301 रन है. वह इस फॉर्मेट में अब तक 13 शतक लगा चुके हैं. लिस्ट ए के 31 मुकाबलों में सरफराज खान ने 35.86 के औसत से 538 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक देखने को मिले.
कार्तिक त्यागी: तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने यूपी टी20 लीग में धातक गेंदबाजी से हेट्रिक लेकर चयनकर्ताओं का अपना ध्यान अपनी और खींच लिया है. आईपीएल के दौरान दुनिया के सबसे मुश्किल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी की तारीफ कर चुके हैं. उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दम पर राजस्थान को कई मैजों में जीत दिलाई है.
कार्तिक त्यागी ने जब आईपीएल में 2020 में डेब्यू किया तो उन्होंने 10 मैचों में 9 विकेट अपने नाम किए थे. जबकि आईपीएल में उनके नाम 19 विकेट दर्ज है. अगर इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिलता है. कार्तिक त्यागी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर भारी पड़ सकते हैं.
प्रभसिमरन सिंह: 23 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने अपनी बल्लेबाजी से फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. प्रभसिमरन अच्छी फॉर्म में नजर आए रहे हैं. IPL से लेकर घरेलू क्रिकेट में उनके बल्ले से दनादन रन निकल रहे हैं, प्रभसिमरन आईपीएल में पंजाब के लिए खेलते हैं. इस साल उन्हें 14 मुकाबले खेलने को मिले. जिसमें उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 358 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 65 गेंदों में 103 रनों की तूफामी पारी खेली
इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 13 प्रथम श्रेणी मैचों में 3 शतक और 3 अर्धशतक के साथ 891 रन, 25 लिस्ट ए मैचों में 1 शतक और 4 अर्धशतक के साथ 666 रन और 56 टी 20 मैचों में 2 शतक और 10 अर्धशतक लगाते हुए 1514 रन बनाए हैं.
ऐसा होगा बॉलिंग यूनिट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबकी निगाहें बूम-बूम बुमराह पर रहने वाली है. क्योंकि इस सीरीज में पता लग जाएगा विश्व कप से पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कितनी फॉर्म में है. हालांकि उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ शानदार वापसी की. इसके अलावा जम्मू एक्प्रेस उमरान मलिक को भी टीम में शामिल किया जा सकता है.
उमरान के पास अच्छी रफ्तार है. जो कंगारु बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है. जबकि मोहम्मद शम और मोहम्मद सिराज भी इस कड़ी का अहम हिस्सा होंगे. अगर स्पिन डिपार्टमेंट की बात की जाए तो आर.अश्विन और कुलदीप यादव मोर्चा संभाल सकते हैं. अश्विन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की हर कमजोरी से वाकिफ है.
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी में खेली BGT में काफी परेशान किया था. इस वनडे सीरीज में भी बड़ा किरदार अदा कर सकते हैं. वहीं चाइना नाम से मशहूर कुलदीप भी गेंद को टर्निंग करना में माहिर है. खासकर भारतीय पिचों पर कुलदीप का ढंका बजता है. ऐसे में वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए चुनौति पेश कर सकते हैं.
ओस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम: पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल, अंजिक्य रहाणे (उपकप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, केएल राहुल (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर) शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, जसप्रीत बुमराह, आर.अश्विन, कुलदीप यादव.
यह भी पढ़े: रिंकू सिंह को मिली करियर बर्बाद करने की धमकी, शाहरुख खान से जुड़े हैं साजिश के तार, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप