5 अक्टूबर से क्रिकेट के महाकुंभ यानि विश्व कप 2023 (World Cup 2023)का आगाज़ होने जा रहा है. इस बार विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में हो रहा है. ऐसे में टीम इंडिया को ही इस मेगा इवेंट का दावेदार माना जा रहा है. दुनिया के क्रिकेट एक्सपर्ट की निगांहे भारतीय क्रिकेट टीम के स्क्वाड पर टिकी हुई हैं.
विश्व कप 2023 के लिए बीसीसीआई अपने 15 सदस्यीय दल में श्रेयस अय्यर और युजवेंद्र चहल को मौका दे सकती है. वहीं युवा बल्लेबाज़ संजू सैमसन और कुलदीप यादव विश्व कप 2023 के स्क्वाड से बाहर हो सकते हैं. ऐसे में विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए बीसीसीआई कुछ इस प्रकार की टीम का ऐलान कर सकती है.
श्रेयस अय्यर और युजवेंद्र चहल को मिल सकता है मौका
बीसीसीसआई विश्व कप 2023 (World Cup 2023)के लिए टीम इंडिया में श्रेयस अय्यर और युजवेंद्र चहल को अपने खेमें में शामिल कर सकती है. श्रेयस अय्यर ने पिछले कुछ सालों में वनडे फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. वहीं युजवेंद्र चहल ने भी अपनी फिरकी गेंदबाज़ी से कमाल का प्रदर्शन किया है. श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए 42 वनडे मैच में 46.6 की औसत के साथ 1631 रन बनाए हैं.
वहीं श्रेयस अय्यर के पास वनडे में अनुभव की कमीं नहीं है. ऐसे में बोर्ड उन्हें ज़रूर शामिल करना चाहेगी. वहीं युजवेंद्र चहल ने 72 मैच में 121 विकेट अपने नाम किया है. ऐसे में बोर्ड इन दो खिलाड़ियों को विश्व कप 2023 के स्क्वाड में शामिल कर सकती है.
संजू सैमसन और कुलदीप यादव का कट सकता है पत्ता
विश्व कप 2023 (World Cup 2023)के लिए कुलदीप यादव और संजू सैमसन का पत्ता कट सकता है. इन दो खिलाड़ियों ने अपनी दावेदारी को मज़बूत नहीं कर पाए हैं. संजू सैमसन की बात करें तो उनके पास वनडे में अनुभव की कमीं है. उन्होंने केवल 13 वनडे मैच में 390 रन बनाए हैं. ऐसे में संजू सैमसन श्रेयस की अय्यर की तुलना में पीछे दिखाई देते हैं.
इसके अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा किसी एक लेग स्पिनर को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाएंगे और चहल इस रेस में कापी आगे दिखाई देते हैं. चहल ने आईपीएल 2023 में भी कमाल का प्रदर्शन किया था. जबकि कुलदीप यादव ने आईपीएल में खासा प्रभावित नहीं किया था.
World Cup 2023 के लिए ऐसा हो सकता है संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युज़वेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार.