एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, बुमराह हुए बाहर, टी नटराजन की वापसी, तो दोहरा शतक जड़ने वाला बना कप्तान

Published - 25 Jul 2023, 10:37 AM

team india 15-member squad announced for asia cup 2023 bumrah out T natarajan in

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का बिगुल बज चुका हैं. एशिया क्रिकेट काउंसिल ने शेड्यूल जारी कर दिया. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है. जिसके लिए अभी टीम इंडिया के दल का ऐलान किया जाना बाकी है. लेकिन ऐसे में सरगर्मियां तेज हो गई है कि किन खिलाड़ियों को एशिया कप में चुना जा सकता है? आइये लेख के जरिए जानते हैं कि एशिया कप के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय दल में कौन से प्लेयर्स को चुना जा सकता है?

Asia Cup 2023 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे बुमराह

Jasprit Bumrah

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले टीम इंडिया को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के रूप में बड़ा झटका लग सकता है. बुमराह अपनी पीठ इंजरी की वजह से मैदान से बाहर चल रहे हैं. लेकिन इन दिनों वह अपनी वापसी के लिए बेंगलुरु के NCA में जमकर पसीना बहा रहे हैं.

मगर मीडिया में उनकी फिटनेस को लेकर खबरें है कि वह एशिया कप तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाएंगे. ऐसे में उनकी जगह तेज गेंदबाज टी नटराजन को चुना जा सकता है. 32 साल के इस खिलाड़ी आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया. जोकि एशिया कप में भारते के लिए किफायती साबित हो सकते हैं.

इन खिलाड़ियों के पास बड़ा मौका

अगर वनडे वर्ल्ड कप पर है फोकस तो यशस्वी जायस्वाल और रिंकू सिंह को दें मौका: रवि शास्त्री

अजीत अगरकर एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए कई युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमका सकते हैं. इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ने वाले तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और मुकेश कुमार को मौका मिल सकता है. तीनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.

आईपीएल में ये सभी खिलाड़ी अपनी काबिलियत का लोहा मनवा चुके हैं. अगर रोहित शर्मा किसी कारण इस इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाते हैं तो सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को कप्तानी का जिम्मा सौंपा जा सकता है. क्योंकि वह उनके काफी करीबी माने जाते हैं. खास बात यह है कि गिल वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं और उनका प्रदर्शन भी बेहद शानदार रहा है.

इन खिलाड़ियों की वापसी होना तय

KL Rahul

अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की एशिया कप में वापसी हो सकती है. तीनों खिलाड़ी लंबे समय से बाहर चल रहे थे. हाल ही में बीसीसीआई मेडिकल टीम ने बेंगलुरु से इन खिलाड़ी की फिटनेस से अवगत कराया. जिसमें ये खिलाड़ी पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं. जिसकी वजह से इनका एशिया कप में वापसी करना तय माना जा रहा है.

World Cup 2023 के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया: शुभमन गिल, (कप्तान) यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, शार्दुल ठाकुर, रिंकू सिंह, मुकेश कुमार, अर्जुन तेंदुलकर, मोहम्मद सिराज, टी नटराजन, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव.

यह भी पढ़ें: अब कभी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे अर्जुन तेंदुलकर! बोर्ड ने सचिन तेंदुलकर के लाल पर लिया बड़ा एक्शन

Tagged:

kl rahul Shubhman Gill asia cup 2023 jasprit bumrah T Natrajan
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर