वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, विराट कोहली को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इन 3 खिलाड़ियों का कटा पत्ता

author-image
Pankaj Kumar
New Update
World Cup 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, विराट कोहली को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इन 3 खिलाड़ियों का कटा पत्ता

World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक होने वाला है. विश्व कप के लिए किन 15 खिलाड़ियों का चयन किया जाए ये बीसीसीआई के लिए बड़ी मुसीबत बनी हुई है. इसकी वजह है अहम खिलाड़ियों का इंजर्ड होकर लंबे समय से क्रिकेट से बाहर रहना. टीम इंडिया (Team India) प्लेइंग XI में संतुलन को लेकर परेशान है.

ऐसे कई स्लॉट हैं जिसके लिए उपयुक्त खिलाड़ी उपलब्ध नहीं है. टीम में ऐसे खिलाड़ियों को ही मौका देना है जो 2011 के बाद से एकबार फिर से भारत को विश्व विजेता बना सकें. आईए देखते हैं किन खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है और किन्हें मौका मिल सकता है.

इन तीन खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता

KL Rahul-Shreyas Iyer KL Rahul-Shreyas Iyer

वनडे विश्व कप (World Cup 2023) के लिए घोषित की जाने वाली टीम से 3 खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है. ये तीन खिलाड़ी होंगे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, के एल राहुल और श्रेयस अय्यर. युजवेंद्र चहल टी 20 में तो सफल रहे हैं लेकिन वनडे में उनकी गेंदबाजी में वो धार नहीं नजर आती जिसके आधार पर उनका चयन विश्व कप के लिए हो सके. इसलिए उन्हें विश्व कप की टीम से बाहर रखा जा सकता है.

के एल राहुल और श्रेयस अय्यर फिलहाल इंजर्ड हैं और पिछले कई महीनों से क्रिकेट से दूर हैं. इसमें कोई शक नहीं कि ये दोनों अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन इंजरी की वजह से ये दोनों क्रिकेट से दूर हैं. इसलिए अगर ये फिट भी हो जाते हैं तो इन्हें सीधे विश्व कप (World Cup 2023) के लिए नहीं उतारा जा सकता है. इससे इनकी फिटनेस को खतरा तो होगा ही भारतीय टीम के प्रदर्शन पर भी असर पडे़गा. इसलिए विश्व कप की महत्ता को देखते हुए इन दोनों बल्लेबाजों को टीम से बाहर रखा जा सकता है.

विराट कोहली को मिल सकती है बडी जिम्मेदारी

Virat Kohli Virat Kohli

विश्व कप (World Cup 2023) में हार्दिक पांड्या की जगह विराट कोहली को उपकप्तान बनाया जा सकता है. विराट टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में एक हैं और 2019 वनडे विश्व कप में कप्तानी कर चुके हैं. उनको उपकप्तानी सौंपी जाती है तो रोहित शर्मा को फायदा हो सकता है. कप्तान रोहित शर्मा ही रहेंगे. अन्य बल्लेबाजों में शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, संजू सैमसन को मौका मिल सकता है. सैमसन दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में टीम में शामिल हो सकते हैं.

टीम में हो सकते हैं 4 ऑलराउंडर

publive-image

वनडे क्रिकेट में ऑलराउंडर की बड़ी भूमिका होती है. विश्व कप (World Cup 2023) के लिए चुनी जाने वाली टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा के साथ साथ शार्दुल ठाकुर और अक्षऱ पटेल को मौका मिल सकता है. इन सभी ऑलराउंडर्स ने हाल के दिनों में मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन किया है और विश्व कप में इन सभी से बड़ी उम्मीदें हैं.

आर अश्विन की हो सकती है वापसी

Ravichandran Ashwin Ravichandran Ashwin

विश्व कप (World Cup 2023) भारत में हो रहा है इसलिए स्पिनर्स की भूमिका अहम होगी. इसी को देखते हुए आर अश्विन को मौका दिया जा सकता है. उनके साथ दूसरे स्पिनर के रुप में होंगे कुलदीप यादव जिनका वनडे में रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों को मौका मिल सकता है.

विश्व कप के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली (उपकप्तान) , ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव,

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2023 से पहले भारत-पाकिस्तान को लेकर आई ब्रेकिंग न्यूज, दोनों देशों के फैंस को मिला बड़ा तोहफा

team india World Cup 2023