टी20 वर्ल्ड कप (T20 world cup) खत्म होते ही टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. जिसे लेकर कई दिनों से संभावित 15 सदस्यीय टीम अनाउंसमेंट को लेकर चर्चाएं जारी हैं. अभी तक इस श्रृंखला के स्क्वॉड घोषित नहीं हुआ है. ऐसे में किन खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका मिलेगा इसे लेकर मन में कई सवाल हैं. क्योंकि ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के आधार पर खेली जाएगी.
न्यूजीलैंड और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच 25 नवम्बर को कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा. वहीं सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 3 दिसम्बर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होगा. लेकिन, 15 सदस्यीय टीम कैसी होगी इसे लेकर बीसीसीआई ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि आज हम अपने इस आर्टिकल के लिए उन्हीं संभावित 15 सदस्यों के बारे में बात करने जा रहे हैं. जिन्हें कीवी टीम के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट श्रृंखला में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है.
रोहित शर्मा
सबसे पहले ओपनिंग के तौर पर बात करें तो पहला नाम जुबां पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का आता है. पिछले 16 टेस्ट मैच से वो लगातार सलामी बल्लेबाज का जिम्मा संभाल रहे हैं. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चारों टेस्ट मैच में उन्हें ओपनिंग के लिए भारत की ओर से उतारा गया था. दुनिया के बेस्ट ओपनर में गिने जाने वाले हिटमैन का न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम में चुना जाना तय माना जा रहा है.
केएल राहुल
2 साल से लगातार टेस्ट फॉर्मेट से बाहर रहे केएल राहुल (KL Rahul) को इंग्लैंड के खिलाफ विकल्प के रूप में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के तौर पर आजमाया गया था. पहले ही मैच में उन्होंने मौके को भुनाया और सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपनी जगह पक्की कर ली थी. इसके बाद से वो लगातार टेस्ट में प्लेइंग 11 का हिस्सा रहे. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ केएल राहुल को भी मौका मिल सकता है.
चेतेश्वर पुजारा
टेस्ट स्पेशलिस्ट कहे जाने वाले टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज कुछ पारियों में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) फ्लॉप रहे हैं तो वहीं कुछ पारियों में टीम इंडिया (Team India) को जीत दिलाने में उन्होंने अहम भूमिका भी निभाई है. लेकिन, उनके फॉर्म पर समय-समय पर सवाल भी उठते रहे हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज में उन्हें फिर से आजमाया जा सकता है. यदि ऐसा होता है तो पुजारा खुद को प्लेइंग इलेवन में सेट करने की पूरी कोशिश करेंगे. इसलिए कह सकते हैं कि उन्हें भी इस श्रृंखला में मौका दिया जा सकता है.
विराट कोहली
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का 15 सदस्यीय टीम में होना लगभग तय है. क्योंकि भारत के मेजबानी की बागडोर उन्हीं के हाथों में हैं. हालांकि पिछले 2 साल से टेस्ट फॉर्मेट में वो कोई बड़ी पारी तो नहीं खेल सके हैं. लेकिन, भारत को जीत दिलाने में अपनी भूमिका जरूर निभाई है. उम्मीद है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके बल्ले से शतक का सूखा खत्म हो जाएगा.
अंजिक्य रहाणे
टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का भी टेस्ट करियर कुछ पारियों से अच्छा नहीं रहा है. इंग्लैंड के भी खिलाफ वो आउट ऑफ फॉर्म नजर आए थे. लेकिन, न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में उनके धमाकेदार वापसी की उम्मीद होगी. ऐसे में संभावित 15 सदस्यीय टीम में उनका नाम भी चयनकर्ता अनाउंस कर सकते हैं.
मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में खेला था. इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें गिल की जगह ओपनिंग के तौर पर उतारने की प्लानिंग थी. लेकिन, अचानक से वॉर्म-अप मैच में लगी चोट के कारण वो अंतिम एकादश में जगह नहीं बना सके थे. इसके बाद बाकी मैचों में भी उन्हें बाहर बैठना पड़ा था. लेकिन, विकल्प के तौर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें 15 सदस्यीय स्क्वॉड में चुना जा सकता है. मयंक को मध्यक्रम और ओपनिंग दोनों में ही अनुभव हैं.
ऋषभ पंत
इस लिस्ट में अब विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम आता है. जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट फॉर्म में शानदार वापसी करते हुए भारत की प्लेइंग इलेवन में अपनी दावेदारी ठोक दी थी. उन्होंने भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसके बाद से वो लगातार टीम इंडिया (Team India) की ओर से टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट श्रृंखला में उन्हें भी मौका दिया जा सकता है.
रिद्धिमान साहा
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को भी इस स्क्वॉड में चुना जा सकता है. हालांकि पंत के वजह से पिछले कई टेस्ट मैच में उन्हें बेंच पर ही बैठे हुए देखा जा रहा है. लेकिन, अगर पंत चोटिल होते हैं या फिर किसी तरह की समस्या आती है तो उन्हें मध्यक्रम में भारतीय टीम इस्तेमाल कर सकती है. ऐसे में संभावित 15 टीम में साहा के भी चुने जाने की उम्मीद है.
हनुमा विहारी
इस लिस्ट में मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) का नाम भी आता है. जिन्होंने भारत की ओर से आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी मैच में खेला था. इसके बाद सीनियर और युवा खिलाड़ियों की भीड़ ज्यादा होने की वजह से उन्हें भारत की ओर से एक भी टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. लेकिन, न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम में उनके टीम में शामिल किए जाने की संभावना लगाई जा रही है.
रवींद्र जडेजा
पिछले कुछ टेस्ट मुकाबलों में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) बल्लेबाज स्पेशलिस्ट के तौर पर टीम इंडिया (Team India) की ओर से टेस्ट स्क्वॉड में जगह बना रहे हैं और मौका मिलने पर विकेट भी ले रहे हैं. उन्होंने बीते कुछ महीनों में बल्ले से अच्छा कमाल किया है और यही वजह है कि तीनों ही फॉर्मेट की प्लेइंग इलेवन में बने हुए हैं. उम्मीद है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्हें ऑलराउंडर के तौर पर संभावित 15 सदस्यीय टीम में जगह दी जाएगी.
रविचंद्रन अश्विन
भारतीय पिच पर अश्विन (Ravichandran Ashwin) का टेस्ट श्रृंखला में जबरदस्त बोलबाला रहा है. इसका उदाहरण फरवरी-मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज थी. जिसमें उन्होंने विकेटों की झड़ी लगा दी थी. भारतीय पिच पर अश्विन को अच्छा टर्न मिलता है. जिसका फायदा उठाने में वो पीछे नहीं रहते. साथ ही मौका पड़ने पर वो बल्ले से भी कमाल दिखाते हैं. इसलिए संभावना है कि उन्हें भी न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में मौका मिलेगा.
मोहम्मद शमी
तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को न्यूजीलैंड के खिलाफ इस स्क्वॉड में उतारा जा सकता है. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भी उन्हें मौका दिया गया था. इस दौरान उन्होंने 3 टेस्ट मैच खेले थे और काफी किफायती भी साबित रहे थे. टीम को 2 मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका भी निभाई थी. इसलिए ऐसी संभावना है कि शमी को इस सीरीज में शामिल किया जा सकता है.
मोहम्मद सिराज
इस लिस्ट में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की बात करते हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी में ही डेब्यू किया था. टेस्ट फॉर्मेट में पदार्पण के साथ ही उन्होंने एक अलग छाप छोड़ दी है. टीम इंडिया (Team India) के इस युवा तेज गेंदबाज की फिरकी से बड़े से बड़े बल्लेबाज परेशान हुए हैं. उन्होंने विदेशी सरजमीं पर विरोधियों को काफी परेशान किया है. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम में उन्हें भी चयनकर्ता मौका दे सकते हैं.
अक्षर पटेल
घरेलू सरजमीं पर स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) का भी जलवा टेस्ट फॉर्मेट में शानदार रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ अश्विन का उन्होंने साथ देते हुए कई बड़े विकेट झटके थे. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी गेंदबाजी के सामने अंग्रेजी बल्लेबाजों को खड़े होने तक का मौका नहीं दिया था. भारतीय पिच पर ज्यादा घास नहीं होती है. जिसका फायदा स्पिन गेंदबाजों को मिलता रहा है. इसलिए न्यूजीलैंड के खिलाफ अक्षर को भी संभावित 15 सदस्यीय टीम में मौका दिया जा सकता है.
शार्दुल ठाकुर
पिछले कुछ मैचों में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को टेस्ट में जब-जब मौका मिला उन्होंने उसकी अहमियत को बताने में जरा भी देर नहीं लगाई. हर मैच में उन्होंने सिर्फ गेंद से ही नहीं बल्कि बल्ले से भी धुंआधार पारी खेली. वो चाहे ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर हो या फिर अंग्रेजी पिच पर, हर जगह उनके बल्ले का कमाल दिखा. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की 15 सदस्यीय टीम में चयनकर्ता उन्हें टीम इंडिया (Team India) में चुन सकते हैं.