ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम की हुई अधिकारिक घोषणा, RCB के खिलाड़ी को चुना गया नया कप्तान
Published - 17 Sep 2025, 01:44 PM | Updated - 17 Sep 2025, 11:34 PM

Table of Contents
Australia: टीम इंडिया इस वक्त यूएई में एशिया कप खेल रही है। भारतीय टीम का प्रदर्शन भी एशिया कप में बेहद शानदार चल रहा है. एशिया कप के ठीक बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट और फिर उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज खेलने के लिए दौरा करना है। इस दौरे पर भारतीय टीम पांच T20 और तीन वनडे मुकाबले खेलेगी।
इसी बीच बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है और उसमें आरसीबी के खिलाड़ी को कप्तान चुना गया है। आखिर कौन है वह खिलाड़ी हम आपको विस्तार से बताते हैं।
Australia T20 सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान
ऑस्ट्रेलिया (Australia) और न्यूजीलैंड की टीम के बीच अक्टूबर माह की शुरुआत में 3 मैचों की T20 श्रृंखला खेली जानी है। और इस T20 श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस T20 श्रृंखला में चार दिन के भीतर तीन T20 मुकाबले खेले जाएंगे जिसकी शुरुआत 1 अक्टूबर से होगी।
पहला मुकाबला 1 अक्टूबर, दूसरा 3 और फिर 4 को तीसरा T20 मुकाबला खेला जाएगा। इस सीरीज के सभी मुकाबले माउंट माउंगानुई में खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम के खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है।
आरसीबी से खेलने वाले खिलाड़ी को बनाया गया टीम का कप्तान
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की T20 सीरीज के लिए एक ऐसे खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनाया गया है जो आईपीएल में आरसीबी (RCB) की टीम से खेल चुका है। और इस खिलाड़ी का नाम माइकल ब्रेसवेल है। माइकल ब्रेसवेल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए खेल चुके हैं।
माइकल ब्रेसवेल की बात की जाए तो आईपीएल 2023 की शुरुआत में माइकल ब्रेसवेल को चोटिल विल जैक्स की जगह टीम में शामिल किया गया था। उससे पहले भारत दौरे पर ब्रेसवेल ने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को प्रभावित किया था। यही वजह थी कि आईपीएल ऑक्शन में काफी टीम की निगाहें उनके ऊपर टिकी थी।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
1 अक्टूबर से खेली जाने वाली इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को जगह दी है। न्यूजीलैंड ने रचिन रविंद्र, जैकब डफी, मैट हेनरी, बेवॉन जैकब्स, काइल जेमिसन, डेरिल मिचेल, डेवोन कॉन्वे जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। टीम में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवा खिलाड़ी भी मौजूद है और अनुभवी खिलाड़ी भी हैं। ऐसे में एक टक्कर देने वाली टीम का ऐलान किया गया है।
केन विलियमसन को नहीं मिली टीम में जगह
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की T20 श्रृंखला में न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में शुमार केन विलियमसन को जगह नहीं मिली है। उसकी वजह यह है कि केन विलियमसन ने अपने आपको इस सीरीज के लिए अनुपलब्ध बताया था। विलियमसन इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं थे इसी वजह से उन्हें जगह नहीं मिल सकी है।
न्यूजीलैंड- Australia के बीच टी-20 सीरीज का शेड्यूल
तारीख | मैच | स्थान |
---|---|---|
1 अक्टूबर, बुधवार | न्यूज़ीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टी20I | बे ओवल, माउंट माउंगानुई |
3 अक्टूबर, शुक्रवार | न्यूज़ीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टी20I | बे ओवल, माउंट माउंगानुई |
4 अक्टूबर, शनिवार | न्यूज़ीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टी20I | बे ओवल, माउंट माउंगानुई |
Australia के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वाड
माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फाउलकेस, मैट हेनरी, बेवॉन जैकब्स, काइल जेमिसन, डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी।
यह भी पढ़ें : एशिया कप 2025 के बीच श्रेयस अय्यर के घर पसरा मातम, उनके दिल के करीबी का हुआ निधन
Tagged:
RCB cricket news Newzealand Cricket team Michael Bracewell NZ vs AUS Australia vs New Zealand