वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, RCB को चैंपियन बनाने के स्टार गेंदबाज को टीम से निकाला गया बाहर

Published - 13 Jul 2025, 10:57 AM | Updated - 13 Jul 2025, 11:27 AM

RCB 12

RCB: वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में कई अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हुई है। इसके साथ ही कुछ चौंकाने वाले बदलाव देखने को मिले हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (आईपीएल 2025) में चैंपियन बनाने वाले एक प्रमुख तेज गेंदबाज को चयनकर्ताओं ने टीम से बाहर कर फैंस को हैरान कर दिया है। भारतीय टी20 लीग के हालिया संस्करण में ये गेंदबाज कमाल का प्रदर्शन करता नजर आया था। ऐसे में उन्हें टीम में जगह न देना बेहद हैरान करने वाला है।

RCB के खिलाड़ी का कटा पत्ता

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है। इस समय दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसके समापन के बाद पांच मैच की टी20 सीरीज का आगाज हो जाएगा।

21 जुलाई को किंगस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर विंडीज़ और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पहले टी20 मुकाबले के लिए आमने-सामने होगी। हालांकि, इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 16 सदस्यीय टी20 टीम का ऐलान किया है, जिसमें कई चौंका देने वाला बदलाव देखने को मिले हैं। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मैच विनर के खिलाड़ी को बाहर कर चयनकर्ताओं ने बड़ा कदम उठाया है।

RCB को चैंपियन बनाने में की थी मदद

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो ऑस्ट्रेलिया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खूंखार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड हैं। आईपीएल 2025 में धमाल मचाने वाले इस 34 वर्षीय खिलाड़ी को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से ड्रॉप कर दिया है। लिहाजा, वह टेस्ट सीरीज के समापन के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएंगे। उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट को टीम में मौका मिला है।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया को इस समय के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके लिए जोश हेजलवुड को फिट रखने के लिए टीम प्रबंधन ने उन्हें बाहर रखने का फैसला किया। वह अभी भी अपनी पीठ की समस्या से उबर नहीं पाए हैं। जोश हेजलवुड का आरसीबी के लिए प्रदर्शन शानदार रहा था। वह RCB के लिए सर्वाधिक विकेट झटकने वाले खिलाड़ी थे। उनके हाथ 12 मैच की 12 पारियों में 22 विकेट लगी थी।

कप्तान भी नहीं होंगे टीम का हिस्सा

गौरतलब यह कि कप्तान पैट कमिंस भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। एशेज श्रृंखला की तैयारी के लिए उन्होंने टीम से दूरी बना ली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले उन्होंने बताया कि,

"अगले कुछ महीनों लगभग छह हफ़्तों तक मेरे पास अच्छी ट्रेनिंग होगी. शायद गेंदबाज़ी नहीं, लेकिन जिम में खूब मेहनत करनी होगी. मेरा शरीर काफ़ी अच्छा महसूस कर रहा है, लेकिन कुछ छोटी-छोटी चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें आप हमेशा ठीक करने की कोशिश करते हैं और फिर गर्मियों के लिए उन्हें तैयार करते हैं. तो शायद यह व्‍हाइट बॉल वाले क्रिकेट जैसा ही होगा. हमारे पास न्यूज़ीलैंड और भारत के ख़िलाफ कुछ मैच हैं, संभवत एक शील्ड मैच और फिर घरेलू समर."

  • ऑस्ट्रेलिया की 16 सदस्यीय टी20 टीम घोषित – वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें कई अनुभवी चेहरों की वापसी हुई है और कुछ चौंकाने वाले बदलाव भी किए गए हैं।

  • RCB को चैंपियन बनाने वाले गेंदबाज टीम से बाहर – इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 22 विकेट झटकने वाले प्रमुख तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है।

  • हेजलवुड की जगह जेवियर बार्टलेट को मौका – युवा तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट को टीम में शामिल किया गया है, जो हाल के घरेलू मुकाबलों में प्रभावशाली प्रदर्शन कर चुके हैं।

  • पैट कमिंस भी नहीं होंगे हिस्सा – ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने भी टी20 सीरीज से दूरी बना ली है ताकि वे आगामी एशेज और घरेलू समर सीज़न की तैयारी कर सकें।

  • 21 जुलाई से शुरू होगी T20 सीरीज – विंडीज़ और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला 21 जुलाई को किंग्सटन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा, जहां मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई करेंगे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम

मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जॉश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जंपा.

यह भी पढ़ें: कप्तान ने लिया बड़ा फैसला, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में नहीं लेंगे हिस्सा

Tagged:

australia cricket team IPL 2025 Josh Hazlewood Royal Challengers Bengaluru WI vs AUS
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर