18 जुलाई से शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान, 33 वर्षीय स्टार बल्लेबाज को सौंपी गई कप्तानी

Published - 08 Jul 2025, 04:08 PM | Updated - 08 Jul 2025, 04:32 PM

Tom Latham , New Zealand vs Zimbabwe , Zimbabwe,  Test series, zim vs nz

Test series: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। इस दौरान वह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। फिलहाल दो टेस्ट खेले जा चुके हैं, दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। तीसरा मैच 10 जुलाई को लॉर्ड्स मैदान पर शुरू होगा।

लेकिन उससे पहले बोर्ड ने एक और टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। यह सीरीज 18 जुलाई से शुरू होगी। इस दौरान बोर्ड ने एक 33 वर्षीय खिलाड़ी को कप्तान बनाया है। अब आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी...?

Test series के लिए 33 वर्षीय खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

आपको बता दें कि एक तरफ जहां आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र के लिए सभी टेस्ट खेल रहे हैं। लेकिन जिम्बाब्वे की टीम नहीं खेल रही है। वे इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट खेल रहे हैं।

इसके बाद वे न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test series) खेलने वाले हैं। यह सीरीज 30 जुलाई से शुरू होगी। हालांकि, यह भी ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा नहीं है। लेकिन इसके बावजूद कीवी क्रिकेट बोर्ड ने अपने नियमित 33 वर्षीय कप्तान टॉम लैथम को कप्तान नियुक्त किया है।

कैसा है टॉम लैथम का कप्तानी रिकॉर्ड?

  • मालूम हो कि न्यूजीलैंड की कप्तानी (Test series) 33 वर्षीय टॉम लैथम के कंधों पर है। वह इस टीम के नियमित कप्तान हैं।
  • उनकी कप्तानी के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने 2020-24 तक अब तक 15 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने कीवी टीम को 8 जीत दिलाई हैं।
  • वहीं, 7 मैच हारे और एक ड्रॉ खेला गया। उन्होंने आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी की थी।
  • तब कीवी टीम 2-1 से हारी थी। लैथम के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह भी शानदार है।

टॉम लैथम का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन

  • जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test series) के न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने 2014 से 2024 तक कुल 88 मैच खेले हैं।
  • इन मैचों की 158 पारियों में उन्होंने 38 की औसत और 47 की स्ट्राइक रेट से कुल 5834 रन बनाए हैं।
  • इस दौरान उनके बल्ले से कुल 13 शतक देखने को मिले हैं। इसके अलावा उन्होंने 31 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 264 रन रहा है।
  • उन्होंने आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, तब उनके बल्ले से 3 मैचों में 28 की औसत और 58 की स्ट्राइक रेट से कुल 171 रन निकले थे।

इन दो सीनियर खिलाड़ियों के बिना खेल रही है टीम

  • टॉम लैथम के अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो केन विलियमसन और ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को नहीं चुना गया है।
  • दोनों ही खिलाड़ी टी20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट के कारण उपलब्ध नहीं हैं। आपको बता दें कि विलियमसन इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट के लिए मिडिलसेक्स का हिस्सा हैं। इसके अलावा वह लंदन में द हंड्रेड में भी शामिल होंगे।
  • अगर ब्रेसवेल की बात करें तो वह फिलहाल एमआई न्यूयॉर्क के लिए मेजर लीग क्रिकेट खेल रहे हैं। यही वजह है कि उन्हें दोनों टेस्ट सीरीज(Test series) में मौका नहीं दिया गया है।
  • यह सीरीज आईसीसी के अधीन नहीं है, इसलिए बोर्ड ने खिलाड़ियों को टी20 लीग में भाग लेने के कारण अनुमति दी है।

जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम

टेस्ट मैच

तारीख

समय (IST)

स्थान

पहला टेस्ट

30 जुलाई 2025

दोपहर 01:30 बजे

क्वीन्स स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो

दूसरा टेस्ट

07 अगस्त 2025

दोपहर 01:30 बजे

क्वीन्स स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो

जिम्बाब्वे Test series के लिए न्यूजीलैंड की टीम

टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट फिशर, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, विल ओ'रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, नाथन स्मिथ, विल यंग।

लॉर्ड्स टेस्ट इस खिलाड़ी के लिए साबित होगा आखिरी, नहीं चला बल्ला तो फिर नहीं मिलेगा टीम इंडिया में मौका

Tagged:

tom latham test series Zimbabwe New Zealand vs Zimbabwe ZIM vs NZ
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर