ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान, IPl खेलने वाले 10 खिलाड़ियों को मिला मिला मौका
Published - 10 Aug 2025, 11:20 AM | Updated - 10 Aug 2025, 11:37 AM

Table of Contents
IPL: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए बोर्ड ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। 10 तारीख से शुरू हो रही श्रृंखला के लिए टीम ने 10 ऐसे खिलाड़ियों को स्क्वाड में जगह दी है और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी प्रतिभा का डंका बजा चुके हैं।
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया को उसी के गढ़ में हराना टीम के लिए आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि मार्श एंड कंपनी ने इससे पहले वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेले पांच टी20 मैचों को 5-0 से जीता था और श्रृंखला अपने नाम की थी।
तब टीम के सभी खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखाया था। अब एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने उसी प्रदर्शन को दोहराने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
ये खिलाड़ी बना कप्तान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैच की टी20 श्रृंखला के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। प्रोटियाज बोर्ड ने कंगारुओं के खिलाफ श्रृंखला के लिए अनुभवी सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम को कप्तान बनाया है।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी मिचेल मार्श को सौंपी गई है। खास बात यह है कि ये दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल (IPL) में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पारी की शुरुआत करते हैं, लेकिन अब वह इंटरनेशनल मंच पर एक-दूसरे की राष्ट्रीय टीम के खिलाफ खेलते नजर आएंगे।
बता दें कि, मार्करम का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी शानदार रहा है, जिसे वह एक बार फिर टी20 सीरीज में दोहराने का पूरा प्रयास करते नजर आएंगे। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज की शुरुआत 10 अगस्त से हो रही है।
19 साल के गेंदबाजों को मौका
साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया की मजबूत और विध्वंस बल्लेबाजों को ध्वस्त करने के लिए टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को स्क्वाड में शामिल किया है। 19 साल के क्वेना मफाका पहले ही अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं और अब वह बड़े मंच पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेटों की झड़ी लगाने के इरादे से मैदान पर उतर सकते हैं।
वहीं, टीम में कॉर्बिन बॉश, कागिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाज भी शामिल हैं तो युवा तेज गेंदबाज मफाका का हाथ बटाते नजर आएंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर मफाका का प्रदर्शन कैसा रहता है।
IPL में खेलने वाले 10 खिलाड़ियों को मौका
ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 श्रृंखला के लिए साउथ अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल (IPL) में खेलने वाले 10 खिलाड़ियों को स्क्वाड में मौका दिया है। इस में सबसे पहला नाम कप्तान एडन मार्करम का है जो आईपीएल 2025 (IPL) में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे।
वहीं, कॉर्बिन बॉश और रियान रिकेल्टन मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, तो नांद्र बर्गर को राजस्थान ने अपने दल में शामिल किया था। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स (IPL) के लिए दूसरे हाफ में बल्ले से धमाल मचाने वाले डेवाल्ड ब्रेविस को भी स्क्वाड में चुना गया है।
जबकि लुंगी एनगिडी को भी दल में जगह मिली है। बता दें कि लुंगी इस साल आईपीएल 2025 (IPL) का खिताब जितने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे और उन्होंने टीम को खिताब जिताने के लिए गेंद से काफी अहम योगदान दिया था।
दक्षिण अफ्रीका की टीम:
एडन मार्करम (कप्तान), रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रासी वैन डेर डूसन, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, जॉर्ज लिंडे, प्रेनेलन सुब्रायन, कॉर्बिन बॉश, कागिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी, सेनुरन मुथुसामी, नकाबायोमजी पीटर, क्वेना मफाका, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस।
IPL में खेलने वाले 10 खिलाड़ी
एडन मार्करम (कप्तान/LSG), रियान रिकेल्टन (MI), कॉर्बिन बॉश (MI), नांद्र बर्गर (RR), लुंगी एनगिडी (RCB), क्वेना मफाका (RR), लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (RR), ट्रिस्टन स्टब्स (DC), रासी वैन डेर डूसन (RR), डेवाल्ड ब्रेविस (CSK)
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर