वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा, दिल्ली कैपिटल्स के 3 स्टार खिलाड़ियों को मौका
Published - 13 Jul 2025, 12:25 PM | Updated - 13 Jul 2025, 12:33 PM

Delhi Capitals : भारतीय क्रिकेट टीम अभी इंग्लैंड से साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है. वहीं उसके भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ व्हाइट बॉल क्रिकेट में 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने हैं. लेकिन, उससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है कि 20 जुलाई से वेस्टइंडीज के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रही है. इस सीरीज के लिए क्रिकेट बोर्ड ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम से 1 या 2 नहीं बल्कि 3 खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ Delhi Capitals के इन 3 प्लेयर्स को मिली जगह
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 जुलाई से 5 मैचों की टी20 सीरीज का शुंभारंभ होने जा रहा है. इस सीरीज के लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार दिख रही है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम का ऐसान कर दिया है.
उन्होंने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का हिस्सा रह चुके 3 खिलाड़ियों को शामिल किया है. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, और फ्रेजर मैकगर्क को स्क्वाड में शामिल किया गया है. बता दें कि इन दिनों खिलाड़ियों की आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स से खास कनेक्शन रहा है. ग्लेन मैक्सवेल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेले.
लेकिन, साल 2012 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से अपना डेब्यू मैच खेला. उसके बाद साल 2018 में फिर डीसी की टीम का हिस्सा बने. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श का लखनऊ के 13 मैचों में 627 रन बनाए. वहीं जबकि इससे पहले दिल्लीके लिए 3 सीजन खेल चुके हैं. जबकि फ्रेजर मैकगर्क पिछले 2 साल DC का ही हिस्सा है.
लंबे समय बाद जैक फ्रेजर मैकगर्क की हुई वापसी
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी फ्रेजर मैकगर्क, जो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का हिस्सा हैं वो लंबे समय बाद टी20 प्रारूप में कंगारू टीम में वापसी होने जा रही है. उन्हें साल 2024 में सितंबर में डेब्यू करने का मौका मिला था और आखिरी बार वो नवंबर में खेलते हुए नजर आए थे.
उससे बाद से अभी तक टी20 प्रारूप में चांस नहीं मिला है. लेकिन, वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं. बता दें कि फ्रेजर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 7 मैचों में 16.14 की औसत से सिर्फ 113 रन बनाए हैं
टीम में बदलाव के चलते मिली जगह
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में 2 बड़े बदलाव हुए जोश हेजलवुड और स्पेंसर जॉनसन जो पहले स्क्वाड का हिस्सा थे. उन्हें बाहर कर दिया गया, जबकि जैक फ्रेजर मैकगर्क जो दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खेलते हैं और तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट को नए स्क्वाड में जोड़ा गया. ऐसे में दोनों खिलाड़ियों की पूरी कोशिश होगी इस मौके को भुनाकर भविष्य के लिए टीम में परमानेंट जगह पक्की की जाए.
वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
ऑस्ट्रेलिया टीम : मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वार्शियस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, जोश इंगलिस, जेवियर बार्टलेट, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिच ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा.ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर