बुरा फंसा मुंबई इंडियंस का ये खिलाड़ी, दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने दर्ज की FIR, जल्द होगी गिरफ्तारी

Published - 03 May 2025, 12:15 PM | Updated - 03 May 2025, 12:23 PM

Rohit Sharma Test Retirement Ind Vs Eng

Mumbai Indians: पिछले कुछ ही समय में कई क्रिकेटर्स और उनकी वाइफ या गर्लफ्रैंड के बीच का विवाद सभी के सामने आया है। कुछ तलाक तो कुछ किसी और वजह से सुर्खियों में रहे हैं। लेकिन अब मुंबई इंडियंस के एक खिलाड़ी पर दुष्कर्म का आरोप लगा है। राजस्थान के जोधपुर में खिलाड़ी पर दुष्कर्म का केस भी दर्ज है। क्रिकेटर का ये मामला तेजी से चर्चा में आ गया है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश रही है।

Mumbai Indians का हिस्सा रहे इस खिलाड़ी के खिलाफ हुई FIR

Rohit Sharma Test Retirement Ind Vs Eng 1

राजस्थान के जोधपुर के कुडीभगतासनी में एक युवती ने क्रिकेटर शिवालिक शर्मा (Shivalik Sharma) पर केस दर्ज कराया है। उसका कहना है कि क्रिकेटर ने शादी का वादा करके सगाई के बाद उनके साथ दुष्कर्म किया है। पीड़िता ने एफआईआर में बताया है कि उसकी शिवालिक से मुलाकात फरवरी 2023 में तब हुई, जब वो अपने दोस्तों के साथ मिलकर बड़ौदा घूमने गई थी। वहां पर उसकी मुलाकात शिवालिक से हुई। दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर मोबाइल नंबर एक्सचेंज हुए। दो दिन बाद वो वापस जोधपुर लौट गई, इस दौरान उसकी और शिवालिक की फोन पर मैसेज के जरिए बात होने लगी।

बातचीत का सिलसिला जारी रहा और 28 अगस्त 2023 को उनकी सगाई हुई। युवती ने आरोप लगाया है कि 27 मई 2024 को शिवालिक जोधपुर उससे मिलने के लिए उसके घर आया, उस दौरान घर पर कोई नहीं था, शिवालिक ने जबरदस्ती उससे संबंध बनाने की कोशिश की। जब युवती ने मना किया तो शिवालिक ने उससे शादी करने की बात कही। 3 जून 2024 तक शिवालिक उसके घर पर रुका और उसकी बिना सहमति के संबंध बनाए। साथ ही क्रिकेटर युवती को मेंहदीपुर बालाजी, जयपुर और उज्जैन घुमाने ले गया।

इस वजह से Mumbai Indians के पूर्व खिलाड़ी मंगेतर के साथ तोड़ दिया था रिश्ता!

एफआईआर में पीड़िता ने बताया है कि इस पूरे प्रकरण के बाद शादी की बात के लिए शिवालिक ने उसे बड़ोदा बुलाया। लेकिन इस दौरान उसका बिहैवियर बदला नजर आया। क्रिकेटर के पेरेंट्स ने युवती को भला-बुरा सुनाया और कहा कि शिवालिक अब क्रिकेटर बन गया है, उसके लिए कई लड़कियों के रिश्ते आ रहे हैं। इस सारी बात के बाद उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया और उसे धक्का देकर बाहर निकाल दिया।

होगी क्रिकेटर की गिरफ्तारी?

पीड़िता ने बताया कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में शामिल रह चुके शिवालिक के पेरेंट्स ने फोन पर उसके माता-पिता से शादी न करने की बात कही। जब युवती ने शिवालिक से बात की, तो क्रिकेटर ने उसे धमकी दी कि अगर युवती ने किसी को इसके बारे में बताया तो वो युवती को बर्बाद कर देगा। पीड़िता का कहना है कि उनकी सगाई में 15 से 20 लाख का खर्चा आया था और 5 लाख नगद दिए गए थे।

अब पुलिस मामले पर एक्शन ले रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही पुलिस शिवालिक से पूछताछ कर सकती है। इसके अलावा आज कर की रिपोर्ट की माने तो पुलिस उनकी तलाश कर रही है और किसी भी समय गिरफ्तार कर सकती है।

ये भी पढ़ें- IPL 2025 में खूंखार प्रदर्शन करने के बावजूद इन 2 खिलाड़ियों को नहीं देंगे गौतम गंभीर चांस, ना जाने किस जनम की निकाल रहे हैं दुश्मनी

Tagged:

ipl Mumbai Indians Gujarat Cricket Association