श्रीलंका ODI सीरीज के लिए टीम का ऐलान, RCB के लिए खेलने वाले इस घातक तेज गेंदबाज को वापसी का मौका

Published - 05 Jul 2025, 04:21 PM | Updated - 05 Jul 2025, 04:27 PM

RCB

RCB: श्रीलंकाई टीम इस समय बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैच की एकदिवसीय सीरीज खेल रही है, जिसका पहला मुकाबला मेजबान ने 77 रन के बड़े अंतर से जीता था। अब श्रीलंका की नजर दूसरे मुकाबले को जीतकर श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने पर होगी, तो इसी बीच श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो चुका है।

इस स्क्वाड में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलने वाले घातक तेज गेंदबाज को भी टीम शामिल किया गया है, जो कि श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

RCB के खिलाड़ी को मिला मौका

हम जिस वनडे सीरीज की बात कर रहे हैं वह दरअसल, श्रीलंका ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेली जानी है। जबकि इस श्रृंखला की मेजबानी कंगारू टीम करती नजर आएगी। खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया ए की टीम में 30 साल के अनुभवी तेज गेंदबाज बिली स्टेनलेक (RCB) को भी शामिल किया गया है, जिन्होंने साल 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए दो मैच खेले थे।

इसमें उन्होंने 35 की औसत से सफलताएं प्राप्त कीं और 8.75 की इकॉनमी से रन लुटाए थे। हालांकि, 2017 (RCB) के बाद 2018 में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन इस दौरान वह सिर्फ 4 मैच ही खेल सके और उन्होंने 5 विकेट चटकाए। यह उनके आईपीएल करियर का आखिरी सीजन भी था।

बिली स्टेनलेक का करियर

ऑस्ट्रेलिया ए में शामिल बिली स्टेनलेक ने साल 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ एकविदसीय पदार्पण किया था तो इसी साल श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने टी20 में डेब्यू किया था। बिली स्टेनलेक ने वनडे में अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 7 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7 विकेट चटकाए हैं तो 19 टी20 मैचों में उनके नाम 27 विकेट दर्ज हैं।

दाएं हाथ के इस घातक गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलियन टीम में अधिक मौके नहीं मिले हैं, लेकिन उम्मीद वह ऑस्ट्रेलिया ए के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करके सीनियर टीम में वापसी की दरवाजा यकीनन खटखटाना चाहेंगे।

इन खिलाड़ियों पर भी रहेगी नजर

श्रीलंका ए के खिलाफ खेली जाने वाली अनऑफिशियल वनडे सीरीज में नाथन मैकस्वीनी भी खेलते दिखाई देंगे। इस युवा धाकड़ खिलाड़ी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया के खिलाफ पदार्पण किया था और अपने गैर पारंपरिक शॉट्स (RCB) से सभी का ध्यान अपनी और खींचा।

हालांकि, शुरुआती कुछ मैचों के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन अब उनके पास एक बार फिर कंगारू टीम में वापसी का मौका होगा। मैकस्वीनी के अलावा जेसन संघा और मैट रेनशॉ से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी ताकि वह नेशनल टीम में अपनी जगह बना सके। बता दें कि विश्व कप 2027 से पहले ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड नए सिरे से टीम का निर्माण करना चाहेगी, जिसमें संघा और मैट रेनशॉ जैसे खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया ए वन-डे टीम:

सैम इलियट, मैट गिलकेस, ब्राइस जैक्सन, जैंडेन जेह, कैम्पबेल केलावे, नाथन मैकस्वीनी, ओली पीक, जोश फिलिप, जैक निस्बेट, मैट रेनशॉ (कप्तान), जेसन संघा, लियाम स्कॉट, बिली स्टैनलेक, हेनरी थॉर्नटन

श्रीलंका ए वनडे टीम:

कामिल मिशारा, लाहिरु उदारा (कप्तान), लसिथ क्रूसपुले, पसिंदु सोरियाबंदरा, नुवानीदु फर्नांडो, पवन रथनायके, सहान अराचिगे, सोनल दिनुशा, चामिंडु विक्रमसिंघे, शिरन फर्नांडो, इसिथा विजेसुंदरा, प्रमोद मदुशान, मोहम्मद शिराज, दुशान हेमंथा, वानुजा सहन

AUS A vs SL A फुल शेड्यूल:

मैचतारीखस्थानसमय (IST)
पहला अनऑफिशियल वनडे3 जुलाई 2025 (गुरुवार)Marrara Cricket Ground (MCG 2), डार्विन, ऑस्ट्रेलियासुबह 10:00 बजे
दूसरा अनऑफिशियल वनडे6 जुलाई 2025 (रविवार)Marrara Cricket Ground (MCG 2), डार्विन, ऑस्ट्रेलियाशाम 6:00 बजे
तीसरा अनऑफिशियल वनडे9 जुलाई 2025 (बुधवार)Marrara Cricket Ground (MCG 2), डार्विन, ऑस्ट्रेलियाशाम 6:00 बजे

श्रीलंका के साथ टी20 सीरीज के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, इन 16 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका

Tagged:

RCB Australia A vs Sri Lanka A SL A vs AUS A ODI Series
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर