बांग्लादेश के साथ ODI सीरीज के लिए टीम का ऐलान, मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज को मिला वापसी का मौका
Published - 01 Jul 2025, 03:17 PM | Updated - 01 Jul 2025, 03:31 PM

Mumbai Indians: भारतीय क्रिकेट टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है. जहां शुभमन गिल की कप्तानी में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज रही है. भारत की शुरुआत हार के साथ हुई. हेडिंग्ल लीड्स में खेले गए पहले पहले टेस्ट में भारत को मेजबान इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
वहीं एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार गेंदबाज को वनडे प्रारूप में वापसी करने का मौका मिला है.
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान
भारत को अगले महीने बांग्लादेश के दौरे पर जाना है. जहां भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. लेकिन, इस सीरीज से पहले बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम श्रीलंका के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मैच 2 जुलाई को आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो स्टेडियम मे खेला जाएगा.
वहीं इस सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम ने वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस वनडे सीरीज में चरिथ असलंका कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. जबकि मिलन रत्नायके को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है. लेकिन, उनका खेलना फिटनेस पर निर्भर करेगा. अगर वो पूरी से स्वस्थ्य नहीं पाए जाते तो उन्हें इस सीरीज से बाहर किया जा सकता है.
Mumbai Indians के इस गेंदबाज की हुई 7 महीने बाद वापसी
बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेल चुके बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका (Dilshan Madushanka) की वापसी होने जा रही है. पिछले 7 महीनों से वनडे प्रारूप में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं थे. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 नवंबर को साल 2024 में खेला था. दिलशाल मदुशंका ने श्रीलंका के लिए 26 ओडीआई खेले हैं. इस दौरान 45 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
दिलशान मदुशंका (Dilshan Madushanka) आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्सा रह चुके हैं. वह पहली बार साल 2024 के ऑक्शन में खरीदे गए थे. उन पर मुंबई की टीम ने 4.60 करोड़ में दांव खेला था. लेकिन लेफ्ट आर्म फास्ट गेंदबाज को डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया जो हैमस्ट्रिंग की वजह से पहले बाहर हो गए थे.
SL vs BAN वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल यहां देखे
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के 2 मैच 2 और 5 जुलाई को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे, वहीं सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मुकाबला 8 जुलाई को पल्लेकेले के स्टेडियम में खेला जाएगा.
मैच | दिनांक | स्थान |
---|---|---|
1st ODI | बुधवार, 2 जुलाई 2025 | R. Premadasa Stadium, Colombo |
2nd ODI | शनिवार, 5 जुलाई 2025 | R. Premadasa Stadium, Colombo |
3rd ODI | मंगलवार, 8 जुलाई 2025 | Pallekele International Cricket Stadium, Pallekele |
बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का स्क्वाड
बांग्लादेश टीम : चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, निशान मदुश्का, कुसल मेंडिस, सदीरा समराविक्रमा, कामेंदु मेंडिस, जेनिथ लियानागे, दुनिथ वेल्लागे, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, जेफरी वांडरसे, मिलन रत्नायके (फिटनेस के आधार पर), दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो, ईशान मलिंगा.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर