ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज के लिए टीम का ऐलान, 16 सदस्यीय दल में RCB से खेले 4 खिलाड़ियों को मौका

Published - 17 Jul 2025, 11:28 AM

Australia 1

Australia: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसका समापन 31 जुलाई से द ओवल में होने जा रहे अंतिम मुकाबले के साथ होगा। इस लम्बे और चुनौतीपूर्ण टेस्ट अभियान के बाद अब टीम इंडिया सीमित ओवरों की क्रिकेट की ओर बढ़ेगी।

रिपोर्ट्स की मानें तो अगस्त में भारत श्रीलंका दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेलने जा रही है। इसी बदलाव के बीच दुनिया भर की क्रिकेट टीमों ने भी अपनी टी20 तैयारियों को तेज़ कर दिया है। हाल ही में क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का हिस्सा रह चुके चार खिलाड़ियों को मौका मिला।

Australia के लिए टी20 सदस्यीय टीम घोषित

इंग्लैंड और भारत (England vs India) के बीच जारी पांच मैच की टेस्ट सीरीज का कारवां मेनचेस्टर पहुंचने वाला है। 23 जुलाई से दोनों टीमें चौथे मुकाबले के लिए आमने-सामने होगी, जबकि आखिरी और पांचवां मैच 31 जुलाई से द ओवल में खेला जाएगा। लॉर्ड्स में मिली हार के बाद शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम सीरीज में 2-1 से पिछड़ गई है।

ऐसे में उसके लिए सीरीज जीतने के लिहाज से अंतिम दो मैच बेहद अहम है। जहां एक ओर भारतीय खिलाड़ी बेन स्टोक्स एंड कंपनी को कड़ी चुनौती देने में लगे हुए हैं, तो वहीं क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज (Australia) के लिए 16 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है।

शाई हॉप बने कप्तान

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया टीम (West Indies vs Australia) पांच मैच की टी20 और तीन मैच की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है। 20 जुलाई से दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का आगाज होगा, जिसके लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज ने 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है। इसमें कई युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को मौका मिला है। टीम की कमान शाई होप के हाथों में सौंपी गई है, जो अपनी सुलझी हुई कप्तानी और शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

इसके अलावा शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, और आंद्रे रसेल जैसे स्थापित टी20 विशेषज्ञ शामिल हैं, जिनकी मौजूदगी टीम को गहराई और अनुभव प्रदान करती है। अकील हुसैन और गुडाकेश मोती जैसे स्पिनर भी हैं, जो अपनी फिरकी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। वहीं, अल्ज़ारी जोसेफ, मैथ्यू फोर्ड और रोमारियो शेफर्ड जैसे तेज़ गेंदबाज टीम को गति और विविधता देंगे।

Australia टी20 सीरीज का हिस्सा बने RCB के 4 खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम (West Indies vs Australia) में उन 4 खिलाड़ियों को भी मौका मिला है जिन्होंने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की ओर से खेला है। हम जिन खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वो शिमरोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, शेरफेन रदरफोर्ड और अल्ज़ारी जोसेफ हैं।

शिमरोन हेटमायर को RCB ने 2019 के सीज़न में टीम का हिस्सा बनाया था। जबकि रोमारियो शेफर्ड को आईपीएल 2025 में इस टीम के लिए आठ मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें उनके हाथ छह विकेट लगी थी। शेरफेन रदरफोर्ड 2022 में RCB की जर्सी में नजर आए थे। 2024 में अल्जारी जोसेफ बेंगलुरु का हिस्सा थे।

  • शाई होप को कप्तानी – क्रिकेट वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए शाई होप को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। वह सुलझे हुए बल्लेबाज़ और अनुभवी लीडर माने जाते हैं।
  • 16 सदस्यीय संतुलित टीम – टीम में आंद्रे रसेल, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर जैसे अनुभवी सितारों के साथ-साथ ज्वेल एंड्रयू और जेडियाह ब्लेड्स जैसे युवा खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है।
  • RCB के 4 पूर्व खिलाड़ी टीम में शामिल – शिमरोन हेटमायर (RCB 2019), रोमारियो शेफर्ड (RCB 2025), शेरफेन रदरफोर्ड (RCB 2022) और अल्ज़ारी जोसेफ (RCB 2024) इस स्क्वाड का हिस्सा हैं।
  • गेंदबाज़ी में दमदार विकल्प – स्पिन में अकील हुसैन और गुडाकेश मोती, जबकि तेज़ गेंदबाज़ी में अल्ज़ारी जोसेफ, मैथ्यू फोर्ड और शेफर्ड जैसे विकल्प टीम को गहराई प्रदान करते हैं।

Australia टी20 सीरीज के लिए ऐसी नजर आ रही है 16 सदस्यीय टीम

शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, जेडिया ब्लेड्स, रोस्टन चेज़, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, रोवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड

Australia के खिलाफ टी20 सीरीज का शेड्यूल

मैचदिनांकस्थानभारतीय समय (IST)स्थानीय समय (Jamaica / St Kitts)
पहला T20I20 जुलाई, शनिवारसबीना पार्क, किंग्स्टन, जमैका21 जुलाई, 5:30 AM20 जुलाई, 7:00 PM
दूसरा T20I22 जुलाई, सोमवारसबीना पार्क, किंग्स्टन, जमैका23 जुलाई, 5:30 AM22 जुलाई, 7:00 PM
तीसरा T20I25 जुलाई, गुरुवारवॉर्नर पार्क, सेंट किट्स26 जुलाई, 4:30 AM25 जुलाई, 7:00 PM
चौथा T20I26 जुलाई, शुक्रवारवॉर्नर पार्क, सेंट किट्स27 जुलाई, 4:30 AM26 जुलाई, 7:00 PM
पांचवां T20I28 जुलाई, रविवारवॉर्नर पार्क, सेंट किट्स29 जुलाई, 4:30 AM28 जुलाई, 7:00 PM

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के साथ T20I सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, मुंबई इंडियंस से खेले 4 खिलाड़ियों को मौका

Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर