अमेरिका में पाकिस्तान के साथ 3 T20I मैचों के लिए टीम का ऐलान, 16 सदस्यीय टीम में MI को चैंपियन बनाने वाले 3 खिलाड़ी शामिल
Published - 31 Jul 2025, 08:03 PM | Updated - 31 Jul 2025, 11:38 PM

Pakistan: अमेरिका (America) में 1 अगस्त से पाकिस्तान (Pakistan) के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. इस सीरीज के लिए क्रिकेट बोर्ड (Cricket Bord) ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.
इस सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को चैंपियन बनाने वाले 1 या 2 नहीं बल्कि 3 प्लेयर्स को स्क्वाड में शामिल किया है. आइए इस दौरे से पहले स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं.
Pakistan के साथ 3 T20I मैचों के लिए टीम का ऐलान
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले पाकिस्तान (Pakistan) को वेस्टइंडीज (West Indies) का दौरा करना है. जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (West Indies Cricket Board) ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.
शाई होप को इस दौरे के लिए कैरेबियन टीम का कप्तान नियुक्त किया. बता दें कि टी20 सीरीज के तीनों मैच अमेरिका सीरीज़ लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क में खेले जाएंगे.
MI को चैंपियन बनाने वाले इन 3 प्लेयर्स को मिली जगह
पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनजे सीरीज में वेस्टइंडीज (West Indies) के दल में 3 ऐसे चैंपियन खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया है जिन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडिया को चैंपियन बनाया. इस लिस्ट में पहला नाम 33 वर्षीय एविन लुईस (Evin Lewis)का है जो साल 2019 में मुंबई का हिस्सा थे. इस दौरान रोहित शर्मा की कप्तानी में MI ने चौथी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था. इसमें एविन लुईस ने 3 मैचों में 48 रनों का सहयोग दिया था.
वहीं, पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ टी20 सीरीज में शेरफेन रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford) को भी स्क्वाड में चुना गया.. आईपीएल में मुंबई का हिस्सा रह चुके हैं. उन्हें 2019–2020 सीज़न के दौरान MI की टीम में शामिल किया गया था. मुंबई ने साल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स से से ट्रेड किया थी.
28 साल के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) को वेस्टइंडीज टीम में जगह मिली है. पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ कहर बरपा सकते हैं. वह टी20 प्रारूप में स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों की श्रेणी में शुमार होते हैं. साल 2019 में आईपीएल में मुंबई इंडियंस से डेब्यू किया था. पहले सीजन में MI के लिए 3 मैच खेले थे. इस दौरान शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लेने में सफल रहे. इस साल मुंबई ने आईपीएल का टाइटल अपने नाम किया था.
टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम : ब्रैंडन किंग, इवान लुईस, कीसी कार्टी, रोवमैन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेस, ज्वेल एंड्रयू, शाई होप (कप्तान) , अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी, जेडिया ब्लेड्स, मैथ्यू फोर्ड
WI vs PAK 2025 टी20 सीरीज़ का शेड्यूल
1 अगस्त, शुक्रवार: वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान पहला मैच - सुबह 5:30 बजे
3 अगस्त, रविवार: वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान दूसरा मैच - सुबह 5:30 बजे
4 अगस्त, सोमवार: वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान तीसरा मैच - सुबह 5:30 बजे
यह भी पढ़े : किंग कोहली की राह पर निकले कप्तान गिल, सिर्फ इन खिलाड़ियों को मौका देकर टेस्ट में टीम इंडिया को बनाएंगे नंबर-1
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर