![Tanush Kotian Century](https://img-cdn.thepublive.com/fit-in/1280x960/filters:format(webp)/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/24/31qSP3LSDXRdDOYvkBz8.jpg)
Tanush Kotian: बीसीसीआई ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में शेष दो टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। अंतिम दो मुकाबलों के लिए टीम में सिर्फ एक बदलाव किया गया है। ब्रिसबेन टेस्ट के बाद रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद वह अगले दिन स्वदेश लौट आए थे। अब उनके स्थान पर एक मुंबई से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले तनुष कोटियान (Tanush Kotian) को टीम स्क्वाड में शामिल किया गया है।
कोटियान न सिर्फ अश्विन की तरह शानदार ऑफ स्पिन बॉलिंग करते हैं बल्कि वह निचले क्रम में आकर शतक जड़ते हैं। यही कारण है कि सेलेक्टर्स, कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे अनुभवी स्पिनर होने के बावजूद इस युवा पर भरोसा जताया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए तनुष की एक पारी की चर्चा सोशल मीडिया पर काफी अधिक हो रही है। उन्होंने नंबर 9 पर आकर तूफानी बल्लेबाजी कर सैकड़ा ठोका था।
मुश्किल परिस्थितियों में आकर बनाया शतक
तनुष कोटियान (Tanush Kotian) को उनकी शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ उनकी लंबी शतकीय पारियों के लिए भी जाना जा है। वह निचले क्रम में आकर पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर स्कोर बोर्ड को चलाते रहते हैं। ऐसा ही कारनामा एक बार उन्होंने फरवरी 2024 में खेली गई रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में किया था। बड़ौदा की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने कोटियान ने नंबर 9 पर आकर 129 गेंदों पर 120 रन की नाबाद पारी खेली थी।
उनकी इस पारी में 10 चौके और 4 छक्के शामिल थे। खास बात यह है कि रणजी ट्रॉफी की इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 93 से ऊपर था। तनुष इस मुकाबले में मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे थे। जब वह क्रीज पर आए तब मुंबई ने अपने 8 विकेट महज 313 पर गंवा दिए थे। वहीं, जब टीम का अंतिम विकेट गिरा तब मुंबई का स्कोर 569 रन था।
ये भी पढ़ें- तनुष कोटियान नहीं बल्कि ये खिलाड़ी था अश्विन की जगह का असली हकदार, लेकिन गंभीर ने सौतेला व्यवहार कर नहीं भेजा बुलावा
ऑफ स्पिन से किया बल्लेबाजों को परेशान
शानदार बल्लेबाजी के अलावा तनुष कोटियान (Tanush Kotian) बेहतरीन ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। उन्होंने इसी मुकाबले की पहली पारी में 19.3 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने दो विकेट हासिल किया था। जबकि दूसरी पारी में भी उनके हाथ दो सफलताएं लगी थीं। 26 वर्षीय कोटियान पूर्व भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की तरह की गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हैं। यहीं कारण है कि उन्हें अक्षर पटेल और कुलदीप यादव से पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तवज्जो दी गई है।
कोटियान का करियर
मुंबई की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले तनुष कोटियान (Tanush Kotian) का डोमेस्टिक करियर कमाल का रहा है। कोटियान ने 22 दिसंबर 2018 को फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। इसके बाद से वह अब तक 33 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते 101 विकेट हासिल किए थे। जबकि इतने ही मैचों में 41.21 की शानदार औसत के साथ 1525 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक 13 अर्धशतक मारे हैं।
ये भी पढ़ें- मेलबर्न टेस्ट से पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, ऑस्ट्रेलिया में खेलने से खिलाड़ियों ने किया इनकार, रद्द हुआ मैच