संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश को तगड़ा झटका लगा है. तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) को लेकर आई ये खबर टीम की परेशानी को बढ़ाने वाली है. इस साल इस बड़े टूर्नामेंट ता आयोजन बीसीसीआ की मेजबानी में होना है. इसकी शुरूआत होने में अभी डेढ़ महीने का वक्त बाकी है. हाल ही में आईसीसी की ओर से जारी की गई गाइडलाइन्स की माने तो 10 सितंबर तक सभी देशों को अपनी टीम का ऐलान करना है.
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए बड़ा झटका
हालांकि इस मेगा इवेंट के लिए टीम की घोषणा होने से पहले ही बांग्लादेश टीम के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal won't participate in T20 WC) ने एक बड़ा फैसला किया है. उन्होंने टी20 विश्व कप में ना खेलने का फैसला किया है और टीम से अपना नाम वापस ले लिया है. ऐसे में अब बीसीबी जल्द ही इस बड़े टू्नामेंट के लिए अपनी टीम की घोषणा करेगी. लेकिन, इकबाल इस टीम में शामिल नहीं होंगे. इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने यह खुलासा किया है कि,
वो बीते कुछ वक्त से टी20 क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं. ऐसे में वो नहीं चाहते हैं कि वे ऐसे किसी खिलाड़ी की जगह लें, जो इस टीम का असली हकदार है और उसने बीते समय में देश की ओर से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है. बांग्लादेश के क्रिकेटर ने एक वीडियो मैसेज के जरिए अपने बयान में कहा कि,
"जैसा कि मैं पिछले 15 से 20 टी20 मैच नहीं खेल पाया हूं और जो भी मुझे रिप्लेस करेगा मुझे नहीं लगता कि ये अगर मैं उनकी जगह लेता हूं तो यह उनके लिए सही होगा."
मीडिया से कॉल, मैसेज करने के लिए किया मना
इसके अलावा तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने यह भी कहा है कि,
"मीडिया प्लीज मुझे कोई भी कॉल या वॉट्सऐप मैसेज ना करें. मैंने अपना फैसला लिया है और मैं उस पर अडिग हूं. मैं हमेशा वही करता हूं जो मुझे लगता है कि सही है और इस वक्त भी मुझे ऐसा ही लगा. मैं आगे द्विपक्षीय टी-20 सीरीज के लिए उपलब्ध रहूंगा.’
बात करें इस खिलाड़ी के करियर की तो उन्होंने कुल 78 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. मार्च 2020 से अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में उनकी मौजूदी टीम में नहीं रही है. इसी साल जून में उन्होंने घरेलू टी20 मैच खेला था. लेकिन, अब वो टी20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह एक ऐसे क्रिकेटर को देखना चाहते हैं, जिसने बेहतरीन बल्लेबाजी के दम टी20 विश्व कप के लिए दावेदारी पेश की है. साल 2007 से टी20 क्रिकेट खेल रहे इकबाल ने अब तक 229 मैचों में 6479 रन बनाए हैं.
Just In: #TamimIqbal has withdrawn from the T20 World Cup.
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 1, 2021
''As I did not play in the last 15 to 20 T20 matches, and whoever replaced me, I don't think it would be fair on them if I take their place," Tamim said through a video message.