एशिया कप 2023 से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, अचानक कप्तान ने दिया इस्तीफा, फैंस के बीच छाई मायूसी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Asia Cup 2023 से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, अचानक कप्तान ने दिया इस्तीफा, फैंस के बीच छाई मायूसी

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज़ 30 अगस्त से हो रहा है. इस बार एशिया कप 2023 वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. इस बड़े इवेंट की मेज़बानी इस बार पाकिस्तान और श्रीलंका कर रहा है. कुल 8 देश इस बार इस बड़े इवेंट का हिस्सा होंगे. वहीं एशिया कप (Asia Cup 2023) शुरु होने से पहले टीम को तगड़ा झटका लगा है. दिग्गज कप्तान ने अचानक अपनी कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है.

Asia Cup 2023 से इस टीम का कप्तान हुआ बाहर

Tamim Iqbal

दरअसल एशिया कप शुरु होने से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तगड़ा झटका लगा है. बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान तमीम इकबाल चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो चुके हैं. इस वजह से उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक नए कप्तान का ऐलान नहीं किया है. देखना दिलचस्प होगा की बोर्ड किस खिलाड़ी को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए कप्तान नियुक्त करती है. हालांकि एशिया कप 2023 में तमीम इकबाल की कमीं बांग्लादेश की टीम को ज़रूर खलेगी.

पीठ की दर्द से उबर रहे हैं तमीम इकबाल

Tamim Iqbal

दरअसल तीमीम इकबाल पीठ की दर्द से जूझ रहे हैं. वे हाल ही में अपना इलाज कराने के लिए इंग्लैंड गए थे और इस बड़ी वजह से उन्होंने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में नहीं खेलने का फैसला किया. बता दें कि वे पहले भी संन्यास दे चुके थे. लेकिन बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के कहने पर उन्होंने संन्यास वापस लेने का फैसला किया. वह हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज़ में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे.

शानदार करियर के मालिक

Tamim Iqbal

तमीम इकबाल ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए शानदार खेल दिखाया है. उन्होंने अपने करियर में 70 टेस्ट मैच खेलते हुए 38.89 की औसत के साथ 5134 रन बनाए हैं. उन्होंने 10 शतक भी ठोका है. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 241 मैच में 36.62 की औसत के साथ 8313 रन बनाए हैं. उन्होंने 14 शतक को अपने नाम किया है.  इसके अलावा 78 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 24.08 की औसत के साथ 1758 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

TAMIM IQBAL asia cup 2023