IPL 2025 के बीच मौत के मुंह से बाहर निकलकर आया ये खिलाड़ी, 5 दिन तक अस्पताल में जिंदगी के लिए लड़ी जंग, हेल्थ पर आई बड़ी अपडेट
Published - 29 Mar 2025, 08:04 AM

Table of Contents
IPL 2025: आईपीएल 2025 शुरू हो चुका है. हर दिन फैंस को रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं. एक तरफ जहां IPL रोमांचक मैचों से बंधा हुआ है. तो वहीं एक खिलाड़ी ने अचानक क्रिकेट जगत को चिंता में डाल दिया. इसकी वजह खुद खिलाड़ी की तबीयत थी, जिसकी वजह से हर कोई उसे लेकर चिंतित था. लेकिन इस मामले को लेकर एक बड़ी खुशखबरी आई है, जिसके मुताबिक उसकी तबीयत में काफी सुधार हुआ है. कौन है ये खिलाड़ी, आइए सबसे पहले इसके बारे में जान लेते हैं..?
IPL 2025 के बीच अस्पताल में भर्ती हुआ था ये खिलाड़ी
बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) को अचानक सेआईपीएल (IPL 2025) के दौरान अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसने सभी की चिंता बढ़ा दी. ढाका प्रीमियर लीग के एक मैच के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा. इस खबर से पूरा क्रिकेट जगत चिंता में पड़ गया. लेकिन शुक्रवार को अच्छी खबर आई. बांग्लादेश के दिग्गज क्रिकेटर तमीम इकबाल को आखिरकार अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
36 वर्षीय बांग्लादेशी स्टार बीकेएसपी में ढाका प्रीमियर लीग में मोहम्मडन स्पोर्टिंग के लिए खेल रहे थे. मैदान पर उनकी तबीयत खराब हो गई. सीने में तेज दर्द होने पर तमीम को बीकेएसपी के निकटवर्ती फाजिलतुन्नस अस्पताल ले जाया गया. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चिकित्सा विभाग के प्रमुख देबाशीष चौधरी ने बताया कि तमीम को दो बार दिल का दौरा पड़ा था.
तमीम इकबाल को दिल का दौरा पड़ा
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के दौरान तमीम इकबाल के साथ हुई घटना पर देबाशीष चौधरी ने कहा,
"पहली बार किए गए ब्लड टेस्ट में समस्या पाई गई. तमीम ने कहा कि वह अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं और ढाका लौटना चाहते हैं. एंबुलेंस भी लाई गई, जब उन्हें अस्पताल से वापस मैदान पर ले जाया जा रहा था तो उन्हें फिर से सीने में दर्द महसूस हुआ. इसके बाद उन्हें दूसरी बार अस्पताल ले जाया गया और भर्ती कराया गया. माना जा रहा है कि उन्हें गंभीर दिल का दौरा पड़ा था। उन्हें फाजिलतुन्नस अस्पताल में निगरानी में रखा गया है."
तीन महीने तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे
शुक्रवार को डॉ. शहाबुद्दीन तालुकदार ने पत्रकारों को तमीम के स्वास्थ्य का अपडेट देते हुए कहा,
"हमने उनकी स्थिति की निगरानी के बाद आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी है. हालांकि, अब उन्हें सख्त अनुशासन के तहत पुनर्वास प्रक्रिया से गुजरना होगा और अपनी जीवनशैली में आमूलचूल परिवर्तन करने होंगे। इससे पहले तमीम के बारे में बात करते हुए डॉक्टर ने कहा था कि बांग्लादेशी स्टार को धूम्रपान की आदत है। उनका दावा है कि इस नतीजे के बाद भी उन्होंने धूम्रपान पर जोर दिया।"
लगभग इसी तरह बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी अबू जाफर ने कहा कि तमीम कम से कम तीन महीने तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. बेशक, वे क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे. लेकिन आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच में उनके साथ हुई घटना के बाद वे ठीक हैं. बांग्लादेश के प्रशंसक उन्हें बस ठीक देखना चाहते हैं
Tagged:
TAMIM IQBAL IPL 2025 Bangladesh Cricketer