DC vs LSG मैच से पहले बुरी खबर, क्रिकेट मैदान पर ही इस खिलाड़ी को आया हार्ट अटैक, आनन-फानन में अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती
Published - 24 Mar 2025, 10:36 AM

DC vs LSG मैच से पहले आई बुरी खबर
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/24/fIwLUeotIUyNgxzkNuBf.jpg)
आईपीएल 2025 के चौथे मैच के लिए दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (DC vs LSG) की टीमें पूरी तरह तैयार है. मैच के शुरु होने में कुछ ही घंटों का समय बाकी है. जिसके बाद अक्षर पटेल और ऋषभ पंत के बीच 22 गज की पट्टी पर महासंग्राम देखने को मिलेगा. पंत अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी दिल्ली के खिलाफ आमने-सामने होंगे. लेकन, इस मैच से पहले मैदान पर एक घटना घट गई है. इस खबर के बाद क्रिकेट जगह में सन्नाटा पसर गया है. यह खबर किसी बड़े सदमें से कम नहीं हैं.
क्रिकेट मैदान पर इस खिलाड़ी को आया हार्ट अटैक
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (DC vs LSG) मैच के शुरु होने से पहले निराश कर देने वाली खबर बांग्लादेश से आ रही है. पूर्व सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) की मैदान पर अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्हें दिल का दौरा (Heart Attack) आया. जिसकी वजह सेआनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. बता दें कि तमीम इकबाल ढाका प्रीमियर लीग (DPL) में खेल रहे थे.
VIDEO: फैंस जल्द स्वस्थ्य होने की कर रहे हैं दुआ
Tamim Iqbal suffered a heart attack during Dhaka Premier League match today. He’s on life support. Prayers for his recovery 🇧🇩🙏🏽🙏🏽
— Farid Khan (@_FaridKhan) March 24, 2025
pic.twitter.com/QI6YaHoTbu
Tagged:
DC vs LSG TAMIM IQBAL IPL 2025