Tamim Iqbal: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. गयाना में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली 3-0 से शानदार जीत के बाद उन्होंने ये फैसला किया है. इस श्रृंखला में अपनी टीम का नेतृत्व इकबाल ही कर रहे थे. इस सीरीज के खत्म होते ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. आखिरी वनडे में बांग्लादेश ने 4 विकेट से जीत दर्ज करते हुए मेजबान टीम का 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. इसमें तमीम (Tamim Iqbal) ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद उन्होंने खुद एक पोस्ट करते हुए संन्या की घोषणा की.
टी20 फॉर्मेट से Tamim Iqbal ने लिया संन्यास, किया ऐसा पोस्ट
दरअसल वेस्टइंडीज के खिलाफ संपन्न हुई सीरीज के बाद ही तमीम इकबाल ने बांग्ला में एक पोस्ट करते हुए अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज से इसे साझा किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, "मुझे आज से टी20 अंतरराष्ट्रीय से रिटायर समझा जाए. सभी को धन्यवाद." उनके इस पोस्ट ने उनक कई अटकलों पर विराम लगा दिया है, जिसमें कई हफ्तों से इस तरह का दावा किया जा रहा था कि वो टी20 क्रिकेट खेलेंगे या नहीं?
गौरतलब है इकबाल (Tamim Iqbal) ने जनवरी में इसी प्रारूप से ब्रेक लिया था और अब वो इस फॉर्मेट में अपने देश के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. उन्होंने उस समय कहा था कि वह T20I से छह महीने का ब्रेक लेने जा रहे हैं.
कुछ महीने पहले बांग्लादेशी क्रिकेटर ने किया था ऐसा पोस्ट
आपको याद दिला दें कि इसी साल 27 जनवरी को तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने कहा था,
"मेरा पूरा ध्यान टेस्ट और वनडे पर होगा. हम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और 2023 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की तैयारी कर रहे हैं. मैं अगले छह महीनों में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बारे में नहीं सोचूंगा. मुझे उम्मीद है कि खेलने वाले इतना अच्छा करेंगे कि टीम को टी20 में मेरी जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन अगर भगवान न करे टीम या क्रिकेट बोर्ड को मेरी जरूरत हो और मैं तैयार हूं तो मैं इसके बारे में सोचूंगा."
साल 2007 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने देश के लिए डेब्यू करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज तमीम इकबाल ने मार्च 2020 में आखिरी टी20 मैच खेला था. इस फॉर्मेट में उन्होंने कुल 78 मैच खेले और 1758 रन बनाए. जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 103 रन था.