Babar Azam and Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। जिसकी वजह से उनकी तमाम क्रिकेट जगह में भरसक आलोचना की जा रही है। लेकिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के उभरते सितारे बाबर आजम ने उन्हें सपोर्ट दिखाते हुए ट्वीट किया था।

बाबर ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की तमाम आलोचनाओं के बीच साथ देते हुए कहा था कि उनका ये खराब दौर भी जल्द ही गुजर जाएगा। ऐसे में सभी को बाबर के इस ट्वीट पर विराट कोहली के जवाब का इंतजार था, इसी बीच लगभग 2 दिन के बाद विराट कोहली ने बाबर के ट्वीट का जवाब दे दिया है।

बाबर आजम ने Virat Kohli को किया था सपोर्ट

King' Babar Azam wins over fans with Virat Kohli gesture

 

साल 2022 में मानो विराट कोहली (Virat Kohli) एक-एक रन के लिए तरस रहे हैं। लगभग 3 साल के लंबे अंतराल से सैकड़ा नहीं जमाया है। इसके अलावा अब अर्धशतकीय पारियों पर भी विराम सा लग गया है। हाल ही में वे इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज के दूसरे मैच में शानदार लय में नजर आने के बावजूद सिर्फ 16 रन बनाने के बाद आउट हो गए थे। उनके आउट होते ही पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने विराट के सपोर्ट में ट्वीट करते हुए लिखा था।

यह (बुरा दौर) भी गुजर जाएगा,मजबूत बने रहें (Stay strong)”

Virat Kohli ने बाबर आजम को कहा शुक्रिया

virat kohli: Family, failure, parathas: Virat Kohli pens letter to his 15-yr-old self 'Chiku'; includes notes to navigate through life - The Economic Times

बाबर आजम के इस ट्वीट ने क्रिकेट जगत से जुड़े सभी लोगों के दिल जीत लिए थे, माइकल वॉन से लेकर इरफान पठान ने बाबर के द्वारा दिखाए गए इस सपोर्ट की तारीफ की गई थी। ऐसे में सभी की नजरें इस बात पर टिकी हुई थी कि आखिर विराट कोहली इस ट्वीट का जवाब देंगे या नहीं, क्योंकि मौजूदा समय में क्रिकेट के मैदान में दोनों खिलाड़ियों को प्रतिद्वंदी के रूप में देखा जाता है, जिसमें भारत-पाकिस्तान के बीच की राइवलरी भी अहम भूमिका निभाती है। लेकिन विराट ने सभी दूरियों को पाटते हुए बाबर आजम के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा,

“शुक्रिया, हमेशा चमकते और आगे बढ़ते रहो। आपको सफलता मिले”

एशिया कप में वापसी करेंगे Virat Kohli

Sourav Ganguly on Virat Kohli

इसके साथ ही आपको बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर मौजूद थे।  उन्होंने इस दौरे पर अबतक 1 टेस्ट, 2 टी20 और 1  वनडे मैच खेला है। जिसमें उन्हें एक अच्छी शुरुआत मिलने के बाद जल्दी आउट होते हुए देखा गया है।

अब इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच कल यानि 17 जुलाई को खेला जाएगा। इसक बाद भारतीय टीम विंडीज दौरे पर जाने वाली है, जहां 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। विराट कोहली (Virat Kohli) को इस पूरे दौरे से ब्रेक दिया गया है, अब वे सीधा एशिया कप में वापसी करेंगे।