वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी, कप्तान से बेवजह पंगा लेकर खुद के पैर पर मारी कुल्हाड़ी!

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
World Cup 2023

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के शुरू होने की सभी तैयारियां लगभग हो चुकी है। 5 अक्टूबर को मेगा टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच भिड़ंत होगी। वहीं, टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले देशों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इसी बीच बांग्लादेश टीम का दल काफी सुर्खियों में हैं। क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए चुनी गई टीम में अपने एक धाकड़ खिलाड़ी को जगह नहीं दी है।

World Cup 2023 से बाहर हुआ धाकड़ खिलाड़ी

World Cup 2023

बीते मंगलवार यानी 26 सितंबर को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर क्रिकेट बोर्ड ने टीम की घोषण की। मेगा टूर्नामेंट में बांग्लादेश की कमान शाकिब अल हसन के हाथों में होगी, जबकि उप-कप्तानी की भूमिका नजमुल हुसैन शान्तो निभाएंगे। हालांकि, इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने रिटायरमेंट से वापसी करने वाले धाकड़ खिलाड़ी तमीम इकबाल को नज़रअंदाज़ कर सभी को चौंका दिया है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

कप्तान से पंगा लेना पड़ा भारी!

Shakib Al Hasan

बैक में इंजरी के कारण तमीम इकबाल एशिया कप 2023 का हिस्सा नहीं बन सके थे। लेकिन कयास लगाए जा रहे थे कि वह फिट हो जाने के बाद आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेल सकते हैं। लेकिन उन्हें इस बड़े टूर्नामेंट से दूर रखा गया है। हाल ही में आ रही खबरों के मुताबिक तमीम इकबाल और कप्तान शाकिब अल हसन के बीच का रिश्ता कुछ खास अच्छा नहीं है। दोनों के बीच कोई विवाद चल रहा है, जिसकी वजह से उनको विश्वकप टीम में जगह नहीं दी गई है।

World Cup 2023 से नाम वापिस लेने की दी थी धमकी!

Tamim Iqbal

दरअसल, सोमोय टीवी के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक तमीम इकबाल ने क्रिकेट बोर्ड को इत्तला दी थी कि वह अपनी चोट के कारण वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के पांच से ज्यादा मुकाबले नहीं खेल सकेंगे। पर उनके इस फैसले से शाकिब अल हसन खुश नहीं हुए और उन्होंने नराजगी जाहीर करते हुए कहा कि बीसीबी तमीम की शर्त को मान लेता है तो वह टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लेंगे। ऐसे में अब अटकलें लगाई जा रही है कि शाकिब अल हसन की वजह से तामीम इकबाल को वनडे वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा नहीं बनाया गया है। 

World Cup 2023 के लिए बांग्लादेश क्रिकेट की टीम:

शाकिब अल हसन (कप्तान), तनजिद तानजिद तमीम, लिटन दास, नजमुल हुसैन, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, तौहिद ह्रदय, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्ताफिजुर रहमान, सौफुल इस्लाम, तनजीम हसन.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

TAMIM IQBAL SHAKIB AL HASAN bangladesh cricket team World Cup 2023 ICC ODI World Cup 2023