पाकिस्तान के 36 साल के क्रिकेटर ने किया टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू, ऐसे करने वाले बने दूसरे पाकिस्तानी

author-image
Sonam Gupta
New Update
पाकिस्तान के 36 साल के क्रिकेटर ने किया टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू, ऐसे करने वाले बने दूसरे पाकिस्तानी

क्रिकेट के मैदान पर जब भी दो टीमें आमने-सामने आती हैं, तो अक्सर कोई नया रिकॉर्ड बनता है तो कोई पुराना रिकॉर्ड टूटता है। अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम और जिम्बाव्बे क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के लिए 36 वर्षीय खिलाड़ी ताबिश खान (Tabish Khan) ने डेब्यू किया। डेब्यू करते ही वह पाकिस्तान (Pakistan) के लिए सबसे अधिक उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

Tabish Khan बने ऐसा करने वाले दूसरे पाकिस्तानी

tabish khan

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त जिम्बाव्बे दौरे पर गई है। जहां, दोनों टीमों के बीच T20I सीरीज खेलने के बाद अब दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दूसरे मैच में आज पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से 36 साल की उम्र में तेज गेंदबाज ताबिश खान (Tabish Khan) ने डेब्यू किया। इसी के साथ ताबिश पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक उम्र में डेब्यू करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

मिरन बख्श - 47 साल 284 दिन, 1955
ताबिश खान - 36 साल 146 दिन, 2021
जुल्फिकार बाबर - 34 साल 308 दिन, 2013
मोहम्मद असलम - 34 साल 177 दिन, 1954

कैसे हैं ताबिश के घरेलू आंकड़े

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने फहीम अशरफ को हटाकर ताबिश खान को डेब्यू करने का मौका दिया। ताबिश ने अब तक पाकिस्तान के लिए 137 फर्स्ट क्लास, 58 लिस्ट व 43 T20s मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 598 टेस्ट, 73 लिस्ट ए व 42 T20s विकेट्स चटकाए हैं। अब वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अपनी तेज गेंदबाजी से विकेट चटकाऊ गेंदबाजी करने का उद्देश्य रखेंगे।

टॉस जीतकर पाकिस्तान ने चुनी बल्लेबाजी

tabish khan

पाकिस्तान और जिम्बाव्बे के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बताते चलें, पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम ने जिम्बाव्बे को 116 रनों से हराकर एक बड़ी जीत हासिल की थी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की T20I सीरीज खेली गई थी। जिसमें पाकिस्तान ने 2-1 से जीत अपने नाम की थी।

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम पाकिस्तान क्रिकेट टीम