क्रिकेट के मैदान पर जब भी दो टीमें आमने-सामने आती हैं, तो अक्सर कोई नया रिकॉर्ड बनता है तो कोई पुराना रिकॉर्ड टूटता है। अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम और जिम्बाव्बे क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के लिए 36 वर्षीय खिलाड़ी ताबिश खान (Tabish Khan) ने डेब्यू किया। डेब्यू करते ही वह पाकिस्तान (Pakistan) के लिए सबसे अधिक उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
Tabish Khan बने ऐसा करने वाले दूसरे पाकिस्तानी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त जिम्बाव्बे दौरे पर गई है। जहां, दोनों टीमों के बीच T20I सीरीज खेलने के बाद अब दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दूसरे मैच में आज पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से 36 साल की उम्र में तेज गेंदबाज ताबिश खान (Tabish Khan) ने डेब्यू किया। इसी के साथ ताबिश पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक उम्र में डेब्यू करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
मिरन बख्श - 47 साल 284 दिन, 1955
ताबिश खान - 36 साल 146 दिन, 2021
जुल्फिकार बाबर - 34 साल 308 दिन, 2013
मोहम्मद असलम - 34 साल 177 दिन, 1954
कैसे हैं ताबिश के घरेलू आंकड़े
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने फहीम अशरफ को हटाकर ताबिश खान को डेब्यू करने का मौका दिया। ताबिश ने अब तक पाकिस्तान के लिए 137 फर्स्ट क्लास, 58 लिस्ट व 43 T20s मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 598 टेस्ट, 73 लिस्ट ए व 42 T20s विकेट्स चटकाए हैं। अब वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अपनी तेज गेंदबाजी से विकेट चटकाऊ गेंदबाजी करने का उद्देश्य रखेंगे।
टॉस जीतकर पाकिस्तान ने चुनी बल्लेबाजी
पाकिस्तान और जिम्बाव्बे के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बताते चलें, पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम ने जिम्बाव्बे को 116 रनों से हराकर एक बड़ी जीत हासिल की थी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की T20I सीरीज खेली गई थी। जिसमें पाकिस्तान ने 2-1 से जीत अपने नाम की थी।