जानकर हो जाएंगे हैरान, ये 6 दिग्गज खिलाड़ी नहीं लगा सके है अब तक T20I शतक

author-image
Sonam Gupta
New Update
Virat kohli

टेस्ट फॉर्मेट से शुरु हुआ क्रिकेट अब T20 तक आ पहुंचा है। ये बात तय है कि क्रिकेट के इस फटाफट फॉर्मेट के आने के बाद से खेल काफी तेज हो चुका है। खिलाड़ी बेहद आक्रामकता के साथ इस फॉर्मेट में खेलते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के कई ऐसे बड़े खिलाड़ी हैं, जिनके नाम वैसे तो बड़े-बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। लेकिन वह T20I में एक भी शतक नहीं लगा सके हैं। तो आइए यहां आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं:-

बड़े-बड़े बल्लेबाज नहीं लगा सके T20I में शतक

T20I फॉर्मेट में वही बल्लेबाज सफल हो सकता है, जिसके बल्ले में आक्रामकता हो। अब आप वैसे तो ऐसे कई बल्लेबाजों के बारे में जानते होंगे, जिनका बल्ला फॉर्मेट नहीं देखता और बस रन बनाता है। मगर क्या आप जानते हैं कि उनमें से कुछ खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी20 फॉर्मेट में शतक नहीं लगा सके हैं।

इसमें आपको जानकर हैरानी होगी मगर विराट कोहली, कीरोन पोलार्ड, एबी डिविलियर्स, क्विंटन डी कॉक, जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो। जी हां, ये वो बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अब तक T20I में शतक नहीं लगा सके हैं।

विराट के नाम 70 शतक, मगर T20I में एक भी नहीं

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक दर्ज हैं। ये एक बड़ा आंकड़ा है, जिसमें 43 वनडे और 27 टेस्ट शतक दर्ज हैं। मगर हैरानी की बात है कि कोहली के बल्ले से अब तक एक भी T20I शतक नहीं निकल सका है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 94* रहा है।

इसके अलावा एबी डिविलियर्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 79* रन है, तो वहीं जॉनी बेयस्टो 86* व जोस बटलर 83* रनों का रहा है। बदकिस्मती से ये बल्लेबाज जब शतक के आगे बढ़ रहे थे, तो सामने का स्कोर इतना बड़ा नहीं रहा कि वह शतक लगा सकें।

पोलार्ड ने 6 गेंदों में जडे 6 छक्के, मगर शतक नहीं निकला

T20I

इस लिस्ट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने T20I क्रिकेट में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का कारनामा किया है। मगर अब तक पोलार्ड के बल्ले से शतक नहीं निकल सका है। उनका सर्वश्रेष्ठ T20I स्कोर 75* रहा है।

अब यदि बात की जाए कि इन खिलाड़ियों में से कौन सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी20 क्रिकेट में शतक लगा सकता है, तो वह कोई भी हो सकता है। मगर विराट कोहली औप कीरोन पोलार्ड इसके प्रबल दावेदार हो सकते हैं।

विराट कोहली टीम इंडिया एबी डिविलियर्स जोस बटलर