T20I क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट हैं। इस फॉर्मेट को लोग फटाफट क्रिकेट भी बोलते हैं। इस फॉर्मेट में हमें कई आतिशी पारी और ढेर सारे रन देखने को मिलता है। मगर कई बार ऐसा भी हुआ है जब एक टीम T20I में बहुत कम रन बनाकर ही सिमट गयी।
यूँ तो ज्यादातर समय जब टीम T20I में निर्धारित 20 ओवर खेल लेती तब वह काफी ज्यादा स्कोर बना लेती मगर ऐसा भी कई बार हुआ हैं जब टीम अधिक रन बनाने में असफल रही हैं। आज हम ऐसा ही 4 टीम के स्कोर के बारे में बतायेंगे जब उन्होंने 20 ओवर खेलकर सबसे कम रन बनाये।
T20I में सबसे कम स्कोर पूरे 20 ओवर खेलने के बाद ( केवल पूर्ण सदस्य देश)
4. आयरलैंड 85/8 ( बनाम वेस्टइंडीज 2014 )
2014 में आयरलैंड के वेस्टइंडीज दौरे में दूसरे T20I मैच में वेस्टइंडीज का 97 रनों का पीछा करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर खेलकर केवल 85 रन ही बना पाई जो T20I में चौथा सबसे कम स्कोर हैं।
इस मैच में वेस्टइंडीज टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 96 रन ही बना पाई थी । इस मैच में वेस्टइंडीज तरफ से सर्वाधिक स्कोर केवल 19 रन जो आंद्रे फ्लेचर ने बनाया। आयरलैंड स्कोर का पीछा करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवरों में केवल 85 रन ही बना पाई। आयरलैंड के तरफ से सर्वाधिक स्कोर विलसन ने 35 रन बनाया।
3. बांग्लादेश 85/9 ( बनाम पाकिस्तान 2011 )
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया एकलौते T20I में बांग्लादेश देश टीम पाकिस्तान के दिये गए लक्ष्य का पीछे करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट गवाकर 85 रन ही बना पाई जो T20I में पूरे 20 ओवर खेलकर तीसरा सबसे कम स्कोर हैं।
पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनायी थी। पाकिस्तान के ओर से मोहम्मद हफ़ीज़ ने सर्वाधिक 25 रन बनाया था। बांग्लादेश के ओर से शाकिब अल हसन ने 2 विकेट झटके थे। लक्ष्य का पीछा करने आई बांग्लादेश टीम अपने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 85 रन ही बना पाई। बांग्लादेश के ओर से सर्वाधिक नासिर होस्सैन ने 35 रन बना पाई और पाकिस्तान के ओर से सर्वाधिक विकेट मोहम्मद हफ़ीज़ और शोएब मालिक ने 2-2 विकेट झटके।
2. 81/8 भारतीय टीम बनाम श्रीलंका 2021
श्रीलंका दौरे के दौरान भारतीय टीम ने तीसरे T20I मुकाबले में अपने निर्धारित 20 ओवर पूरा खेलकर केवल 81 रन ही बना पाई थी जो T20I में पूरे ओवर खेलकर दूसरा सबसे कम स्कोर हैं। आपको बता दे इस सीरीज में भारतीय टीम ने अपनी दूसरी स्ट्रिंग टीम शिखर धवन की अगुवाई में भेजी थी।
मगर T20I सीरीज के पहले मैच के बाद कृणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव निकालने के बाद भारतीय टीम में केवल 5 ही बल्लेबाज बच गए था। इसका परिणाम भारतीय टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ अपने 20 ओवर में केवल 81 रन ही बना पाई थी। श्रीलंका के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट वनिन्दु हसरंगा ने 4 विकेट लिए। श्रीलंका ने लक्ष्य का आसानी से हासिल कर लिया।
1. 79/7 वेस्टइंडीज बनाम ज़िम्बाब्वे 2010
T20I में पूरे निर्धारित ओवर खेलकर सबसे कम रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज का हैं। वेस्टइंडीज ने साल 2010 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ T20I में अपने पूरे 20 ओवर खेलकर केवल 79 रन ही बना पाई थी।
इस मैच में ज़िम्बाब्वे पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 105 रन बनाकर ही सिमट गयी थी। इसका पीछा करने आई वेस्टइंडीज टीम अपनी पूरी 20 ओवर में 7 विकेट गवाकर केवल 79 रन बना पाई और ज़िम्बाब्वे ने इस मैच को 26 रनों से जीत लिया।