चार टेस्ट मैचों की सीरीज के खत्म होने के बाद अब भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की T20I सीरीज का आगाज 12 मार्च से होने वाला है। सीरीज के सभी मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। ये सीरीज टी20 विश्व कप 2021 के लिहाज से अहम होने वाली है। तो आइए आपको बताते हैं पहले टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली किन गेंदबाजों, किन बल्लेबाजों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं।
पहले T20I मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
1- रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज हिटमैन रोहित शर्मा एक लंबे अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी20 मैच खेलते नजर आएंगे। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी फिटनेस संबंधी समस्याओं के चलते लिमिटेड ओवर स्क्वाड के लिए नहीं चुना गया था। हालांकि रोहित ने हाल ही में टेस्ट सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की है। उनसे उम्मीद होगी कि वह टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दें।
2- शिखर धवन
हिटमैन का साथ देने के लिए कप्तान विराट कोहली सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को चुन सकते हैं। वैसे उनके पास केएल राहुल का विकल्प है, लेकिन कप्तान हमेशा रोहित-धवन की सलामी जोड़ी पर भरोसा जताते हैं। गब्बर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद घरेलू क्रिकेट खेला है। एक बार फिर भारतीय खेमा और फैंस धवन और रोहित की जोड़ी को भारत के लिए बड़ी शुरुआत देते देखना चाहेंगे।
3- विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया में आखिरी बार जब विराट सेना ने T20I सीरीज खेली थी, तो एक शानदार जीत दर्ज की थी। अब एक बार फिर विराट की कप्तानी वाली टीम T20I सीरीज में जीत दर्ज करने की ओर देखेगी। रन मशीन विराट कोहली टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं और वह इन आंकड़ों में यकीनन और रन जोड़ना चाहेंगे।
4- श्रेयस अय्यर
भारत के मध्य क्रम के लिए कप्तान विराट कोहली के पास श्रेयस अय्यर व केएल राहुल का विकल्प मौजूद है। ऐसे में वह श्रेयस अय्यर को T20I सीरीज के पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में नंबर-4 पर खिला सकते हैं। अय्यर वही बल्लेबाज हैं, जिन्होंने सालों से चल रही भारत की सीमित ओवर टीम में नंबर-4 की समस्या सुलझाई है। ऐसे में उनका प्लेइंग इलेवन में होना लगभग तय ही है। बता दें, हाल ही में अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी में बैक टू बैक शतक लगाए हैं।
5-ऋषभ पंत
भारत के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की T20I स्क्वाड में तो वापसी हो ही चुकी है और अब यकीनन वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में दस्तानों के साथ नजर आएंगे। पंत ने पिछले कुछ वक्त से टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। परिणामस्वरूप अब T20I टीम में भी उनसे उम्मीद रहेगी की वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और दस्तानों के साथ अच्छे प्रर्शन को बरकरार रखें।
6- हार्दिक पांड्या
भारत के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर T20I सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया था। एक लंबे वक्त के बाद हार्दिक घरेलू सरजमीं पर अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने मैदान पर उतरने वाले हैं। इसलिए सभी की नजरें इस विस्फोटक खिलाड़ी पर टिकी होंगी। पिछले कुछ वक्त से देखा गया है कि हार्दिक ने गेंदबाजी नहीं की है, लेकिन उनके टीम में रहने से कप्तान विराट कोहली के पास एक अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प मौजूद रहेगा।
7- वॉशिंगटन सुंदर
भारत के युवा ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर टी20 फॉर्मेट के एक बेहद किफायती गेंदबाज हैं, जिनका विराट एंड कंपनी का हिस्सा रहना लगभग तय ही है। सुंदर ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है, हालांकि उन्हें गेंदबाजी के अधिक मौके नहीं मिले, लेकिन मिले हुए मौकों को उन्होंने अच्छी तरह भुनाया है। सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ 2 विकेट लिए थे, मगर घरेलू कंडीशंस में इनसे काफी उम्मीदें होंगी।
8-शार्दुल ठाकुर
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दल ठाकुर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की टी20 टीम की तेज गेंदबाजी इकाई का हिस्सा थे। उन्होंने हालांकि 2 ही विकेट चटकाए, मगर यकीनन कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20I मुकाबले में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं, क्योंकि शार्दुल ना केवल एक बेहतरीन पेसर हैं, बल्कि वह बल्लेबाजी इकाई को गहराई भी देते हैं।
9- भुवनेश्वर कुमार
भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया दौरे से चूक गए थे। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में भुवी भारत की तेज गेंदबाजी इकाई का नेतृत्व करते नजर आ सकते हैं। उनके पास 43 T20I मैचों का अनुभव होने के साथ ही लय भी है, जो उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलकर हासिल कर ली है। बता दें, भुवी लंबे वक्त बाद अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते नजर आने वाले हैं।
10-युजवेंद्र चहल
भारतीय क्रिकेट टीम के लिमिटेड ओवर स्पेसलिस्ट स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल का तो इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की T20I सीरीज के सभी मुकाबलों में शामिल होना लगभग तय ही है। चहल ने 45 T20I मैचों में 59 विकेट चटकाए हैं। बात करें, ऑस्ट्रेलिया दौरे की तो उन्होंने वहां 3 मैचों में 4 विकेट चटकाए थे और रविंद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में चहल और सुंदर भारत की स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।
11- दीपक चाहर
भारत के युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बहुत ही महंगे साबित हुए थे। मगर उन्होंने उससे पहले भारत की T20I टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। वह पहले T20I मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर के साथ तेज गेंदबाजी इकाई का हिस्सा हो सकते हैं। हालांकि कप्तान कोहली के पास टी नटराजन का विकल्प भी मौजूद है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में खेली गई T20I सीरीज में सबसे अधिक 6 विकेट चटकाए थे।