T20I करियर के पहले तीन पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 भारतीय

author-image
Amit Choudhary
New Update
T20I करियर के पहले तीन पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 भारतीय

क्रिकेट खेलने वाले हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो बड़ा होकर देश के लिए खेलें। देश के लिए क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट चाहे क्यों ना वो T20i ही हो डेब्यू करना एक खिलाड़ी के लिए काफी गर्व की बात होती हैं। बहुत से ऐसे खिलाड़ी देखें होंगे जो अपने करियर के शुरुआत में काफी संघर्ष करता है फिर बाद में जाकर सफलता मिलती हैं।

लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जो अपने करियर के शुरुआत में ही अपने प्रदर्शन से सभी दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। यूँ तो T20 में ज्यादातर खिलाड़ियों का फेल होने से ज्यादा मौका नहीं मिलता है इसलिए T20 में शुरू से ही प्रदर्शन करना बेहद जरूरी होती हैं। आज हम आपको भारत के ऐसे 3 बल्लेबाज के बारे में बतायेंगे जिन्होंने अपने T20 करियर के पहले 3 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाए थे।

इन 3 खिलाड़ियों ने अपने पहले 3 T20I पारियों में बनाया है सबसे ज्यादा रन :

3. सुरेश रैना

publive-image

T20 करियर के पहले 3 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों की सूची में सुरेश रैना तीसरे स्थान पर हैं। सुरेश रैना ने अपने पहले 3 T20I पारियों में कुल 99 रन बनाए थे। आपको बता दूँ सुरेश रैना T20 फॉर्मेट के अच्छे खिलाड़ी थे। उन्होंने भारतीय टीम में जगह अपनी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन से बनाया था।

सुरेश रैना का T20I करियर काफी शानदार रहा हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए कुल 78 मैच खेले थे जिसके 66 पारियों में उन्होंने 29.16 की औसत और 134.79 की स्ट्राइक रेट से 1604 रन बनाए हैं। सुरेश रैना ने अपने T20I करियर में 5 अर्धशतक और 1 शतक लगाए हैं। बता दूँ सुरेश रैना भारतीय क्रिकेट के सबसे पहले बल्लेबाज थे जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ा था।

2. गौतम गंभीर

publive-image

गौतम गंभीर इन भारतीय खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं । उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय T20 के करियर के पहले 3 पारी में कुल 109 रन बनाया था। गौतम गंभीर भारतीय टीम के हिस्सा थे जिसने 2007 का T20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।

गौतम गंभीर ने 2007 T20 वर्ल्ड कप फाइनल में 75 रनों की पारी खेली थी जिसके वजह से भारतीय टीम 157 रनों तक पहुँच पायी थी। गौतम गंभीर ने अपने T20I करियर में कुल 37 मैच खेला था जिसमें 27.81 की औसत् से 932 रन बनाया था। उन्होंने अपने T20I करियर में कुल 7 अर्धशतक जड़े थे।

1. सूर्यकुमार यादव

publive-image

सूर्यकुमार यादव के नाम भारतीय खिलाड़ियों में T20I के पहले 3 पारियों में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड हैं। सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा पहले 3 T20I पारियों में 139 रन बनाया हैं। सूर्यकुमार यादव ने अपने आईपीएल फॉर्म के बदौलत भारतीय टीम में जगह बनाई।

उन्होंने इस साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ अपना T20i डेब्यू किया था। इस सीरीज में उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीत लिया था । उन्होंने अपने पहले 3 T20 पारियों में से 2 पारी में अर्धशतक लगाया था।

गौतम गंभीर सुरेश रैना सूर्यकुमार यादव