T20 World Cup: युजवेंद्र चहल को टीम में ना देखकर फूटा फैंस का गुस्सा, यूजर्स को खल रही इन खिलाड़ियों की कमी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
T20 World cup-yuzvendra

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) की शुरूआत होने में अभी महीनेभर से ज्यादा का वक्त बाकी है. लेकिन, पहले बीसीसीआई (BCCI) ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में कई नए चेहरों को भी जगह दिया गया है. जिसे लेकर काफी समय से भविष्यवाणी हो रही थी. लेकिन, कुछ फैंस को झटका भी लगा है. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बोर्ड को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है.

15 सदस्यीय टीम में इन खिलाड़ियों को ना देखकर फूट पड़ा है फैंस का गुस्सा

T20 World cup

दरअसल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए घोषित की गई 15 सदस्यीय टीम में युजवेंद्र चहल को भी जगह नहीं मिली है. उनकी जगह टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम का हिस्सा बनाया गए है. तो वहीं मुख्य स्क्वॉड से शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और श्रेयस अय्यर को भी बाहर रखा गया है. ये तीनों खिलाड़ी स्टैंडबाइ के तौर पर भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. हैरानी की बात तो ये है कि, शिखर धवन को भी इस इस मेगा इवेंट का हिस्सा नहीं बनाया गया है.

publive-image

हालांकि एक तरफ जहां फैंस टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) की टीम में वापसी देखकर खुश हैं तो वहीं युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) को टीम में ना देखकर यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है. यही कारण है कि, फैंस चयनकर्ताओं के सेलेक्शन पर सवाल खड़े कर रहे हैं. लेकिन, शार्दुल और चाहर को मुख्य टीम में ना शामिल करने पर भी फैंस बीसीसीआई पर भड़क गए हैं. काफी लोग इस टीम से नाखुश दिखाई दे रहे हैं.  बता दें कि 15 सदस्यीय स्क्वॉड में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को शामिल किया गया है, समय दोनों ही खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं.

युजवेंद्र चहल और अश्विन को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही हैं ऐसी प्रतिक्रियाएं

https://twitter.com/AbdullahNeaz/status/1435632994270679041?s=20

https://twitter.com/MyFreakyTweets/status/1435633140962258946?s=20

https://twitter.com/GuptaRagab/status/1435633146096095236?s=20

https://twitter.com/mainShivansh/status/1435633198193545217?s=20

https://twitter.com/HimanshSingla_/status/1435630823793774592?s=20

https://twitter.com/manishgupta0117/status/1435629748881801218?s=20

https://twitter.com/LA2028Oly/status/1435629409981984770?s=20

https://twitter.com/ravia123ash/status/1435629915169181698?s=20

https://twitter.com/Abhicricket18/status/1435629485282398208?s=20

https://twitter.com/LA2028Oly/status/1435629409981984770?s=20

आर अश्विन युजवेंद्र चहल शार्दुल ठाकुर टी20 वर्ल्ड कप 2021