आईसीसी T20 विश्व कप को शुरु होने में चंद महीने बचे हैं। एक के बाद एक बोर्ड अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता 7 सितंबर को टी20 विश्व कप के लिए स्क्वाड का ऐलान कर सकते हैं। इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है कि टी20 विश्व कप 2016 और WTC फाइनल में हिस्सा लेने वाले 5 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है।
WTC में हिस्सा लेने वाले 5 खिलाड़ी होंगे टीम में हिस्सा
T20 विश्व कप 2021 का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में ओमान व यूएई के मैदानों पर होने वाला है। इसके लिए जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है। लेकिन इससे पहले एक रिपोर्ट के माध्यम से खबर सामने आई है कि विश्व कप टीम में वह 5 खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं, जो 2016 वाले टी20 विश्व कप खेले थे और फिर हाल ही में WTC फाइनल का भी हिस्सा थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टी20 वर्ल्ड कप टीम में विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को शामिल किया जाना तय है। इन खिलाड़ियों का टी20 विश्व कप टीम में चुना जाना लगभग तय ही माना जा रहा है।
एक ही ग्रुप में भारत-पाकिस्तान
अब T20 विश्व कप की तस्वीर और साफ हो चुकी है, क्योंकि आईसीसी ने अब सभी टीमों के ग्रुप्स का ऐलान कर दिया है। जिसके तहत पता चला है कि भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक ही ग्रुप में हैं। पिछली बार 2007 में ऐसा हुआ था, जब भारत और पाकिस्तान की टीम टी20 विश्व कप में एक ही ग्रुप में थी।
भारत को 'ग्रुप B' में रखा गया है। इसमें पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीम है। वहीं 'ग्रुप A' में फिलहाल इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज की टीम हैं। भारत ने 2007 में पहला व एकमात्र टी20 विश्व कप जीता था। भारत का ग्रुप उसके लिए आसान नहीं होगा, क्योंकि टीम इंडिया को आज तक टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के सामने जीत नहीं मिली है।