17 अक्टूबर से T20 विश्व कप (T20 world cup) के सातवें संस्करण की शुरुआत ओमान और यूएई में हो जाएगी। यह क्रिकेट के महाकुम्भ का छोटा रूप है, जिसमें जौहर दिखाने के लिए सभी टीमें कमर कस चुकी हैं। बता दें कि अभी तक इस टूर्नामेंट में कुल 6 सीजन खेले जा चुके हैं और अब इसका सातवां संस्करण खेला जाना है।
जिसका सीधा सा मतलब है कि अभी तक कुल 6 टीमें खिताब जीत चुकी हैं और अब दो महीने बाद हमें अगला चैम्पियन भी मिल ही जाएगा। इस टूर्नामेंट का पिछला संस्करण 2016 में खेला गया था, उसके बाद 2020 में इसे खेला जाना था लेकिन कोविड की दिक्कत की वजह से नहीं खेला जा सका। अब सातवें संस्करण के बाद एक नया विजेता मिलेगा। ऐसे में आज हम अभी तक के सभी विजेताओं के बारे में बताएंगे।
ये टीमें अभी तक जीती हैं T20 विश्वकप (T20 world cup)
1. भारत (2007)
2007 T20 विश्वकप (ICC t20 world cup 2007) में भारतीय टीम चैम्पियन बनी थी। वह टीम जिसने अन्य के मुकाबले सबसे कम टी20 मैच खेले थे और उसे उम्मीदवार के रूप में तो बिल्कुल भी नहीं देखा जा रहा था। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने कुल 7 मैच खेले थे और उसने पांच मैच जीते थे, साथ ही एक टाई और एक वो हारे थे। बता दें कि इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच चिरप्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था।
जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने गौतम गम्भीर के शानदार अर्धशतक (75) और रोहित शर्मा के तेजतर्रार 30 रनों की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे और फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम को 19.3 ओवर में ही 152 रनों पर ढेर कर मैच के साथ ही टूर्नामेंट की पहली विजेता बन गई थी।
2. पाकिस्तान (2009)
2009 T20 विश्वकप (T20 World Cup) में पाकिस्तान की टीम ने फाइनल में श्रीलंका को मात देकर टूर्नामेंट जीता था। इस संस्करण में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया था। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम ने कुल 7 मैच खेले और पांच जीते थे। इससे पहले का सीजन पाकिस्तान, भारत से हार चुका था। इसीलिए वो पूरे जोश में वापसी करना चाहती थी और उसे इसका मौका भी मिला।
इस सीरीज में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच लॉर्ड्स के मैदान पर 21 जून 2009 को खेला गया था। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 138 रन बनाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने शाहिद आफरीदी के आतिशी अर्धशतक की मदद से से 18.4 ओवर में ही 139 रन बनाकर मैच व टूर्नामेंट दोनों ही अपने नाम कर लिया था।
3. इंग्लैंड (2010)
2010 का T20 विश्वकप (T20 World Cup) वेस्टइंडीज में 30 अप्रैल से 16 मई 2010 के बीच खेला गया था। जिसमें 12 टीमों ने हिस्सा लिया था। बता दें कि इस संस्करण में इंग्लैंड की टीम विजेता रही थी, उसने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। बता दें कि यह पहला आईसीसी टूर्नामेंट था जिसे इंग्लैंड की टीम ने जीता था। संस्करण में इंग्लैंड ने कुल सात मैच खले थे और 5 में जीत दर्ज की थी।
इन जीते हुए मैचों में फाइनल और सेमीफाइनल मैच भी शामिल था। बता दें कि सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने श्री लंका को मात दी थी। साथ ही निर्णायक मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए थे और फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाकर मैच जीत लिया।
4. वेस्टइंडीज (2012)
2012 में T20 विश्व कप (T20 World Cup) श्रीलंका में खेला गया था। जिसमें वेस्टइंडीज ने खिताब अपने नाम किया किया था। बता दें कि इंडीज टीम ने फाइनल व सेमीफाइनल मैच मिलाकर कुल सात मैच खेले थे और चार मैचों में जीत दर्ज की थी। पूरे सीजन में इस कैरेबियाई टीम शानदार अंदाज में खेल का प्रदर्शन किया था।
बता दें कि पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 74 रन से और फिर फाइनल में श्रीलंका को 36 रन से +मात दी थी। निर्णायक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 137 रन बनाए थे और फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी लंका टीम को 101 रन पर समेट कर टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया।
5. श्रीलंका (2014)
2012 में खिताब जीतने से चूक गई श्रीलंका की टीम ने पूरे जोश के साथ 2014 में इंट्री की थी। 16 मार्च से 6 अप्रैल 2014 तक बांग्लादेश में खेले गए T20 विश्वकप (T20 World Cup) में 16 टीमों ने हस्सा लिया था और कुल 35 मैच खेले गए थे। श्रीलंका सुपर 10 के पहले ग्रुप में थी और चार में से 3 मैच जीते थे, इसके बाद सीधे नॉकआउट चरण खेला गया।
नॉकआउट स्टेज में श्रीलंका, वेस्टइंडीज, भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें पहुंची थीं। जिसमें पहला सेमीफाइनल मैच श्रीलंका व वेस्टइंडीज तथा दूसरा सेमीफाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका व भारत के बीच खेला गया। जिसमे से भारत व लंका की टीम ने जीत दर्ज की। इसके बाद इन दोनों की भिड़ंत मीरपुर में फाइनल मैच में हुई। बता दें कि इस मैच में भारत के दिए 131 रन का पीछा करते हुए लंका ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली थी।
6. वेस्टइंडीज (2016)
2014 में सेमीफाइनल से बाहर होने वाली वेस्टइंडीज टीम ने 2016 में फिर से खिताब अपने नाम कर लिया। जिसके बाद वो दो बार T20 विश्वकप (T20 World Cup) जीतने वाली पहली टीम बन गई। इस संस्करण में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था और 35 मैच खेले गए थे। यह टूर्नामेंट इस साल भारतीय जमीन पर खेला गया था और वेस्टइंडीज ने अपने छह मैचों में से पांच में जीत दर्ज की थी। इन मैचों में फाइनल व सेमीफाइनल भी शामिल हैं।
सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के अलावा भारत, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने भी अपने खेल का प्रदर्शन किया था। पहला सेमीफाइनल इंग्लैंड व न्यूजीलैंड के बीच खेला गया जिसे इंग्लैंड ने 7 विकेट और दूसरा सेमीफाइनल मैच वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेला गया था, जिसमें विंडीज टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया था।