टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी अपने नाम की है। भारत को इस ट्रॉफी की जीत की सख्त जरूरत भी थी क्योंकि साल 2013 के बाद से टीम इंडिया ने कोई भी ट्रॉफी नहीं जीती थी।
लेकिन क्या ये जीत अब टीम इंडिया के लिए श्राप का काम कर रही है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जब से टीम इंडिया (Team India) ने विश्व कप जीता है तब से टीम का प्रदर्शन खराब ही चल रहा है और लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। विश्व कप जीत के बाद टीम इंडिया (Team India) दो ऐसे मौके पर हार चुकी है जहां किसी को भी हार की उम्मीद तक नहीं थी, आइए आपको बताते हैं…
यह भी पढ़िए- वानखेड़े में आखिरी मुकाबला खेलकर संन्यास लेगा Team India का ये बड़ा खिलाड़ी, सुनहरे करियर पर लगेगा ब्रेक
12 साल बाद Team India को टेस्ट सीरीज में मिली हार
टीम इंडिया (Team India) को अपने घर में हरा पाना बीते 12 सालों में किसी के बस की बात नहीं हुआ करती थी। लेकिन इस बार न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया की आंखे खोलने का काम किया है। 12 सालों के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब टीम इंडिया (Team India) ने अपने घर में कोई टेस्ट सीरीज हारी हो।
पुणे टेस्ट में हर किसी को उम्मीद थी कि टीम इंडिया वापसी करेगी, लेकिन बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। हमारी टीम ने टी20 विश्व कप तो जरूर जीता लेकिन उसके बाद बहुत कुछ गवाना भी पड़ रहा है।
श्रीलंका में 27 साल बाद Team India को वनडे सीरीज में मिली थी हार
इससे पहले विश्व कप जीतने के बाद नई नवेली टीम इंडिया (Team India) श्रीलंका के दौरे पर गई थी। पहले टी20 मैचों की सीरीज में तो टीम ने जीत हासिल कर ली लेकिन जब बारी वन-डे की आई तो टीम इंडिया का प्रदर्शन लचर दिखाई दिया।
बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज भी गवानी पड़ी। उस सीरीज में भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए थे। विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक कोई भी अपने रंग में नजर नहीं आया था।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर करनी होगी वापसी
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) टी20 में तो अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन टेस्ट और वन-डे में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। खासकर से बल्लेबाजों को स्पिन गेंदबाजी खेलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को वापसी करनी होगी नहीं तो कई खिलाड़ियों की इस बार टीम इंडिया के छुट्टी होना लगभग तय माना जा रहा है। इसके साथ अगर भारत ये सीरीज नहीं जीत पाता है तो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से भी बाहर होना पड़ सकता है।
यह भी पढ़िए- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हो सकती है Mohammed Shami की एंट्री, इस वजह से अभी भी कायम है वापसी की उम्मीद