4 टीमें जो कर सकती हैं T20 विश्व कप में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई

author-image
Amit Choudhary
New Update
4 टीमें जो कर सकती हैं T20 विश्व कप में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई

कुछ दिनों पहले ICC द्वारा T20 World Cup 2021 के लिए सभी ग्रुप का घोषणा कर दिया हैं। टूर्नामेंट के तारीक पहले से ही घोषित कर दी गई थी। टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई और ओमान में आयोजित किया जाएगा और इसकी मेजबानी भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई करेगा। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए 16 टीम हैं।

अगर हम टूर्नामेंट के राउंड 1 की बात करें तो इसमें 8 टीमों का 2 ग्रुप है जो आपस में भिड़ेगी और बाद में दोनों ग्रुप से टॉप 2 टीम राउंड 2 के लिए क्वालीफाई करेगी। राउंड 1 में श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया ग्रुप ए का हिस्सा हैं जबकि बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी और ओमान ग्रुप बी का हिस्सा हैं।

वहीं अगर हम राउंड 2 यानी सुपर 12 की बात करें। तो उसमें ग्रुप 1 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज वहीं भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान ग्रुप 2 का हिस्सा हैं। ये 8 टीमें पहले से ही सुपर 12 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है अब इन ग्रुप में 2-2 और टीम राउंड 1 से आयेंगे। सुपर 12 दौर के बाद, प्रत्येक समूह की शीर्ष 2 टीमें ICC T20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। आज हम 4 टीमें की बात करने वाले है जो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं T20 World Cup में समूह के विभाजन के बाद।

T20 World Cup की 4 टीमें जो ICC द्वारा ग्रुप डिवीजन के आधार पर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं :

1. इंग्लैंड

publive-image

इंग्लैंड इस सूची में पहले नंबर पर हैं। इंग्लैंड ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के साथ हैं। इंग्लैंड टीम आज के समय विश्व की टॉप T20 टीम में से एक हैं। उनके पास इस समय T20 फॉर्मेट के लिए कई टॉप प्लेयर मौजूद हैं ।

2020 के शुरुआत के बाद से इंग्लैंड इस फॉर्मेट में जबरदस्त फॉर्म में हैं। 2020 के बाद से, इयोन मॉर्गन की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम ने 6 T20I सीरीज़ खेली हैं, जिनमें से 4 में जीत हासिल की है। पाकिस्तान के खिलाफ़ पिछले साल खेला गया एक T20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रहा था तो वहीं उनको इस दौरान एक मात्र हार का सामना मार्च 2021 में भारत दौरे के दौरान सामना करना पड़ा था। पिछले 10 टी20 मैचों में इंग्लैंड ने 6 मैच जीते हैं और 4 मैच हारे हैं। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए इंग्लैंड आने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए सबसे मजबूत टीम में से एक हैं।

2. वेस्टइंडीज

publive-image

वेस्टइंडीज ग्रुप 1 से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम हो सकती हैं। ग्रुप 1 में उनके साथ इंग्लैंड साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसे टीम मौजूद हैं। वेस्टइंडीज हमेशा से T20 क्रिकेट में काफी मजबूत टीम रही हैं। आपको बता दूँ अभी तक हुए इस टूर्नामेंट के 6 संस्करणों में से 2 को वेस्टइंडीज ने अपने नाम किया हैं।

वेस्टइंडीज के पास क्रिस गेल , किरोन पोलार्ड , आंद्रे रसल जैसे T20 फॉर्मेट के दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं जो मैच परिणाम को अपने दम पर चेंज कर सकते हैं। साल 2020 के बाद से उन्होंने 6 सीरीज खेली है जिसमें से 3 में उन्हें जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा था। आयरलैंड के खिलाफ़ उनका एक सीरीज ड्रॉ में समाप्त हुआ था। अंतिम 10 T20 मैचों में उन्हे 6 मैचों में जीत मिली हैं और 4 में हार का सामना करना पड़ा हैं।

3. न्यूज़ीलैंड

publive-image

T20 World Cup 2021 में सेमीफाइनल के क्वालीफाई कर सकती वाली तीसरी टीम न्यूज़ीलैंड हैं। न्यूज़ीलैंड आज के समय तीनों फॉर्मेट की सर्वश्रेष्ठ टीम में से एक हैं। यूँ तो अभी तक का T20 वर्ल्ड कप का रिकॉर्ड उनका उतना अच्छा खासा नहीं रहा है पर आने वाले इस World Cup में वो ज़रूर सुधारना चाहेगी।

न्यूज़ीलैंड ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान जैसी टीम के साथ हैं। न्यूज़ीलैंड टीम ने 2020 के बाद से 5 T20 सीरीज खेली है जिसमें से उन्होंने 4 में जीत हासिल की है और उन्हें एक मात्र हार भारत के खिलाफ़ पिछले साल जनवरी में दरज हुआ था। उन्होंने आख़िरी 10 T20 मैचों में 7 में जीत हासिल की है तो 3 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा हैं।

4. भारत

publive-image

2021 T20 World Cup में भारत आखिरी टीम हो सकती हैं सुपर 12 से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली। भारत T20 World Cup में ग्रुप 2 न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के साथ हैं। भारत पिछले कई सालों में इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आ रही हैं।

अगर हम श्रीलंका सीरीज से पहले बात करें तो भारतीय टीम के पिछले 3 T20 सीरीज की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया , न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड को पटकनी दी थी। भारत आज के समय T20 फॉर्मेट में सबसे बेहतरीन टीम में से एक है। टीम के पास कई खिलाड़ी है जो टूर्नामेंट में एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं।

भारत इंग्लैंड वेस्टइंडीज न्यूजीलैंड T20 World Cup 2021