अक्टूबर में क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप T20 का महाकुम्भ एक महीने के बाद शुरू हो जाएगा। टी20 क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने का श्रेय आईपीएल, सीपीएल जैसी विभिन्न टी20 लीगों को जाता है। जिनमें बेहतर प्रदर्शन करने के बाद कई युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपनी-अपनी राष्ट्रीय टीम में जगह बना चुके हैं।
वैसे आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट का पिछला संस्करण पांच साल पहले 2016 में खेला गया था। इन पांच सालों में बहुत से खिलाड़ियों ने विश्वक्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है। आज हम ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों की बात करेंगे, जो आगामी टी20 विश्वकप में धमाल मचा सकते हैं।
ये 9 खिलाड़ी धमाल मचाने को हैं तैयार
1. ऋषभ पंत (Rishabh Pant)
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। शुरू के साल में वो ज्यादा प्रभावी नहीं रहे थे। लेकिन, 2019 व 2020 के आईपीएल और फिर ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर पंत तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया के स्थायी सदस्य बन चुके हैं। आईपीएल में पंत ने एक शतक और 14 अर्धशतकों की मदद से 2292 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 150 का है। ऐसे में आगामी T20 विश्वकप में उनके बल्ले से कुछ बेहतरीन पारियां देखने को मिल सकती हैं।
2. निकोलस पूरन (Nicholas Pooran)
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन T20 क्रिकेट में 3400 से ज्यादा रन बना चुके हैं। आईपीएल में 25 वर्षीय यह बल्लेबाज पंजाब किंग्स की ओर से खेल का प्रदर्शन करता है। बता दें कि पूरन ने 28 आईपीएल मैचों में करीब 158 के स्ट्राइक रेट से 549 रन बनाए हैं। वहीं 41 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 634 रन बना चुके हैं। यह कैरेबियाई खिलाड़ी बहुत ही ज्यादा प्रतिभाशाली है और बड़े-बड़े शॉट लगाने में भी माहिर है।
3. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में पर्दापण किया है। अपनी पहली ही अंतरराष्ट्रीय गेंद को छक्के के लिए भेजने वाले इस खिलाड़ी ने बहुत ही कम समय में अपना आम कम लिया है। जिसके बाद से यह उम्मीद की जा रही है कि सूर्यकुमार टी20 विश्वकप में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। बता दें कि सूर्या ने सिर्फ 4 टी20 मैचों में लगभग 170 के स्ट्राइक से 139 रन बनाए हैं। वो भी दो अर्धशतकों के साथ।
4. राशिद खान (Rashid Khan)
अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान वर्तमान में T20 क्रिकेट के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय 51 टी20 मैचों में 95 विकेट लिए हैं, जिनमें उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 6.22 का है। इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेलते हुए इस खिलाड़ी ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए 69 मैचों में 85 विकेट अपने नाम किए हैं। अभी इस खिलाड़ी की उम्र सिर्फ 22 साल ही है। ऐसे में विश्व क्रिकेट में अपना परचम फहराने के लिए उनके पास बहुत समय बचा है।
5. लाइम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone)
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाजी आलराउंडर खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन वर्तमान में जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे हैं। हाल में खत्म हुए द हंड्रेड टूर्नामेंट में इस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा (342 रन) रन बनाए हैं। 28 वर्षीय इस बल्लेबाज ने कुल 149 T20 मैचों में दो शतक और 23 अर्धशतकों की मदद से अभी तक 3950 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 145 का रहा है। अगर इनका यही फॉर्म जारी रहे तो अन्य टीमों के लिए मुश्किल कड़ी हो जाएगी।
6. मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan)
पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान इस साल टी20 क्रिकेट में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। 29 वर्षीय इस बल्लेबाज ने साल 2021 में 17 T20 मैचों में 94 की औसत से 752 रन बनाए हैं। स दौरान उनके बल्ले से एक शतक और सात अर्धशतक निकले हैं। इस खिलाड़ी के बल्लेबाजी प्रदर्शन को देखते हुए का जा सकता है कि आगामी टी20 विश्वकप में यह टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित होगा।
7. वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga)
श्रीलंका के 24 वर्षीय आलराउंडर खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा की गेंदों पर अच्छे से अच्छा बल्लेबाज घूम जाता है। इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी करते समय 21 T20 मैचों में 33 विकेट चटकाए हैं। खास बात यह है कि उनका इकॉनामी रेट सिर्फ 6.56 का है। हाल में ही भारत के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने पर उन्हें आईपीएल में आरसीबी ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। सिर्फ इतना ही नहीं उनके नाम 192 रन भी दर्ज हैं।
8. डेवॉन कॉनवे (Devon Conway)
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले न्यूजीलैंड के शीर्षक्रम के बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे ने पिछले साल ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। कॉनवे ने अपने छोटे से T20 करियर के 14 मैचों में 60 की जबर्दस्त औसत के साथ 473 रन बनाए हैं। बता दें कि उन्होंने चार अर्धशतक लगाए हैं, साथ ही जान लीजिए कि उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 99 रन है।
9. एनरिच नोर्त्जे (Anrich Nortje)
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्त्जे यूएई की पिचों पर घातक सिद्ध हो सकते हैं। पिछले साल जब आईपीएल का 13वां संस्करण यूएई में खेला गया था और दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से इस गेंदबाज ने 16 मैचों में 22 विकेट झटके थे। इस गेंदबाज ने अभी तक अपने खेले गए 50 टी20 मैचों में कुल 60 विकेट चटकाए हैं। साथ ही उन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए 9 T20 मैच खेले हैं।